नई दिल्ली। कुछ ही दिन पहले भारत में स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे सेे आयोजित की जाएगी। इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप MOTOROLA Edge 30 Pro को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज आपके पास मौका है। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में। MOTOROLA Edge 30 Pro कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है जिसे 6,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर यूजर्स को 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसे न्यूनतम 5,556 रुपये प्रतिमाह देकर नो कॉस्ट EMI के तहत खरीदा जा सकेगा। वहीं, स्टैंडर्ड EMI के तहत इस फोन को न्यूनतम 1,734 रुपये प्रतिमाह पर खरीदा जा सकेगा। MOTOROLA Edge 30 Pro के फीचर्स: इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही 8 जीबी की रैम दी गई है और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल, दूसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। साथ ही 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में 4800mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/47dU3uh
0 Comments