Poco X3 Pro स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, दमदार फीचर और स्पेसिफिकेशन्स से है लैस

नई दिल्ली पोको आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 Pro को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है। फोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। कंपनी ने इस फोन को कुछ दिन पहली Poco F3 के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। भारत में यूजर्स को इस फोन का तभी से इंतजार है। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने वाले इस फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव है। पोको X3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट में इस फोन के कुछ फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। माना जा रहा है कंपनी इस फोन के इंडियन वेरियंट में भी ग्लोबल वेरियंट वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन ऑफर करेगा। फोन के ग्लोबल वेरियंट में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले दिया गया है। फोन गोरिल्ला ग्लास 6 प्रटेक्शन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 SoC चिपसेट दिया गया है। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन के रियर में चार कैमरे लगे हैं। इसमें Sony IMX582 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर और 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो व डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। पोको X3 प्रो में 5,160mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं। कीमत की बात करें तो यह फोन 20 हजार रुपये के आसपास के प्राइसटैग के साथ आ सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3w5b1EB

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट