नई दिल्ली। को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस कन्वर्टिबल 2-इन-1 लैपटॉप में 13.3 इंच का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह विंडोज 11 पर चलता है। यह क्वाड कोर इंटेल पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात करें तो इसमें 50Whr की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज कनरे पर 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। As us Vivobook 13 Slate OLED की भारत में कीमत और उपलब्धता: भारत में Asus Vivobook 13 Slate OLED की कीमत 45,990 रुपये है। यह इसके 4GB RAM और 128GB eMMC स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इस लैपटॉप का एक मडॉल फिंगरप्रिंट स्कैनर, लैपटॉप स्लीव, स्टैंड और होल्डर समेत एक आसुस पेन 2.0 स्टाइलस के साथ भी बेचेगी जिसकी कीमत 57,990 रुपये है। इसके 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज के साथ हाई-एंड Asus Vivobook 13 स्लेट OLED मॉडल, जो लैपटॉप स्लीव और स्टैंड के साथ एक स्टाइलस और होल्डर के साथ आएगा उसकी कीमत 62,990 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो Asus Vivobook 13 Slate OLED को 3 मार्च से Amazon, Flipkart, Asus एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Reliance Digital, Croma और Vijay Sales के जरिए सिंगल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Vivobook 13 Slate OLED के फीचर्स: इसमें 13.3 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) ओएलईडी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट मौजूद है। साथ ही यह इंटेल पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम दी गई है। यह दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। पहला 128GB eMMC और दूसरा M.2 NVMe 256GB SSD। इस लैपटॉप के चुनिंदा मॉडल्स में इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं। साथ ही दो यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट शामिल हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। Asus Vivobook 13 Slate OLED में 50Whr बैटरी दी गई है। इसमें 65W चार्जिंग के सपोर्ट दिया गया है। एक बार चार्ज करने पर नौ घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। इस 2-इन-1 लैपटॉप में नए आसुस पेन 2.0 स्टाइलस का सपोर्ट भी मौजूद है और स्टाइलस होल्डर भी दिया गया है। इसका वजन मात्र 0.78 ग्राम है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/fnAaHBQ
0 Comments