Skullcandy Dime Earbuds: छोटा, प्यारा और अच्छी साउंड क्वॉलिटी वाला बजट ईयरबड्स

नई दिल्ली।Skullcandy Dime Earbuds:भारत में Earbuds की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और बजट ईयरबड्स की धड़ल्ले के बिक्री हो रही है। वनप्लस, रियलमी, एमआई, रेडमी, सैमसंग समेत कई पॉपुलर ब्रैंड्स के साथ ही धांसू ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली Skullcandy जैसी कंपनियों ने भी लोगों के लिए बजट रेंज में अच्छे TWS Earbuds लॉन्च किए हैं। स्कलकैंडी ने यूजर्स के लिए बजट रेंज में एक शानदार ईयरबड्स Skullcandy Dime Earbuds पेश किया है, जो देखने में छोटा और प्यारा तो है ही, साथ ही साउंड क्वॉलिटी और फीचर्स के मामले में अच्छा है। आज हम आपको स्कलकैंडी डाइम ब्लैक कलर के बारे में इस रिव्यू आर्टिकल में सबकुछ बताएंगे, साथ ही कीमत की भी जानकारी देंगे। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनSkullcandy Dime Earbuds के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी अच्छा और हल्का है। चाहें चार्जिंग केस हो या इसका स्टेम, जिसे आप कान में लगाते हैं, देखने में काफी शानदार है। हमने इसके ब्लैक कलर वाले ईयरबड्स को एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया और कह सकता हूं कि यह काम में पूरी तरह आसानी से फिट हो जाता है और कंफर्टेबल भी है। इसका डिजाइन जिस तरह का है, वो काफी आकर्षक है और इसी वजह से यह आपको पहली नजर में ही भा जाता है। जैसा कि पहले भी बताया है कि इस ईयरबड्स का साइज छोटा है, ऐसे में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होती और आप घंटों इसे कान में लगाए रख सकते हैं। लुक और डिजाइन के मामले में स्कलकैंडी का यह ईयरबड्स काफी अच्छा है। इस ईयरबड्स में आपको स्कलकैंडी का लोगो अच्छा लगेगा। इसका प्लास्टिक ईयरपीस देखने में बुरा नहीं लगता? ये भी पढ़ें- फीचर्स में क्या कुछ खासSkullcandy Dime Earbuds के फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ‎Noise Isolation सपोर्ट दिया गया है। यानी जब इस ईयरबड्स को लगाकर आप कहीं बात कर रहे हों, गाने सुन रहे हों या फ़िल्म देख रहे हों तो आपको बाहरी शोर कम सुनाई देता है। इसका नॉइज आइसोलेशन फीचर्स एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर की तरह तो नहीं है, लेकिन इससे आपको निराशा नहीं होती है और आप नॉइज आइसोलेशन महसूस कर पाते हैं और इस ईयरबड्स से अच्छी साउंड क्वॉलिटी का मजा ले पाते हैं। IPX4 रेटिंग प्राप्त यह ईयरबड्स आप बारिश और धूल में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। ये भी पढ़ें- साउंड क्वॉलिटीईयरबड्स की साउंड क्वॉलिटी पर लोग आजकल बहुत ध्यान रखते हैं और सस्ते से सस्ते ईयरबड्स में भी उम्मीद करते हैं कि उन्हें अच्छी साउंड क्वॉलिटी मिले। इस मामले में स्कलकैंडी डाइम की साउंड क्वॉलिटी अच्छी है और आपको म्यूजिक सुनने में मजा आता है। स्कलकैंडी डाइम में आपको बहुत ज्यादा बेस इफेक्ट नहीं लगेगा, लेकिन जितना भी बेस है, उसमें आपको बहुत ज्यादा कमी नहीं खलेगी। प्राइस रेंज के अनुसार इसकी साउंड क्वॉलिटी और ऑडियो परफॉर्मेंस जानदार है। बिंज वॉचिंग में भी यह काफी काम आएगा और आपको कंफर्टेबल लगेगा। इसमें ईयरबड्स के स्टेम को आप प्रेस करके म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और डिवाइस से पेयर कर सकते हैं। तीन बार दबाने पर आप इसमें वॉयस असिस्टेंट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- बैटरी परफॉर्मेंसSkullcandy Dime Earbuds को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें 3.5 घंटे स्टेम का और 8.5 घंटे चार्जिंग केस का बैटरी बैकअप है। स्कलकैंडी डाइम का बैटरी परफॉर्मेंस कंपनी के दावे के अनुसार ही है और आप इसे सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक यूज कर सकते हैं। इस ईयरबड्स के साथ ज्यादातर बातें सकारात्मक है, लेकिन इसकी बैटरी का परफॉर्मेंस कम है, जिसपर आपका ध्यान जा सकता है। प्राइस और सेल-ऑफर्सSkullcandy Dime Earbuds को आप ब्लैक, ब्लू, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं और इसमें स्मॉल, मीडियम और लार्ज जैसे तीन सिलिकॉन ईयरटिप्स भी दिए गए हैं, जिसे यूजर अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कीमत की बात करें तो आप स्कलकैंडी के किफायती ईयरबड्स डाइम को अमेजन पर फिलहाल 2,699 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन पर इसे पहले से ही 64 फीसदी यानी 4800 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। ये भी पढ़ें- खरीदने लायक है या नहीं? Skullcandy Dime Earbuds आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जिसकी सबसे वजहें ये हैं कि यह काफी हल्का और आकर्षक है। साथ ही कंफर्टेबल भी। प्राइस के अनुसार इसकी साउंड क्वॉलिटी भी अच्छी है और आपको मजा आता है। ऐसे में आप अगर 3000 रुपये से कम में अच्छा ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए स्कलकैंडी डाइम सही है, जिसपर आप दांव लगाना चाहेंगे। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3liwVBm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट