नई दिल्ली। सर्दी जा रही हैं और गर्मियों की शुरुआत होने वाली है। अब सभी जानते हैं कि भारत में कैसी गर्मी पड़ती है और इससे राहत पाने के लिए कूलर और पंखें नाकाम ही रहते हैं तो ऐे में अगर आप अपने लिए कोई नया और बढ़िया AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। यहां हम आपको भारत के टॉप 5 फाइव स्टार एसी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। फिलहाल इन एसी को खरीदने किसी फायदे के सौदे से कम नहीं है, क्योंकि इन पर इस समय बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। वर्तमान में Blue Star के एसी बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं और खासतौर पर स्पिलिट एसी सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस एसी में 4 डायरेक्शन ऑटोमेटिक स्विंग फीचर मिलता है। कीमत की बात की जाए तो Blue Star 4D Swing AC 1.5 टन 5 Star Split Inverter AC (IC518EBTU) को 41,490 रुपये में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर यह 37 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। EMI के तहत इसे न्यूनतम 1,953 रुपये प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा। Whirlpool 1.5 टन के 5 Star Split Inverter AC Magicool Convert को आप फ्लिपकार्ट पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Whirlpool से 0.9 टन, 1.1 टन,1.3 टन और 1.5 टन की कैपेसिटी में कंवर्ट कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 4,510 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं। इसे भी EMI पर खरीदा जा सकेगा। Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC SAC 185V JZJ कीमत की बात की जाए तो Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC SAC 185V JZJ को अमेजन पर 44 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 38,973 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट पर इसे 40,800 रुपये में खरीदा जा सकता है, हालांकि फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के तौर पर एक्सिस बैंक के कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक लिया जा सकता है। EMI के तहत इसे न्यूनतम 1,835 रुपये प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा। 5 in 1 Convertible Inverter Split AC (AR18AY5YBTZ) फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Samsung 1.5 Ton 5 Star 5 in 1 Convertible Inverter Split AC में 1.5 टन की क्षमता और पावर सेविंग के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इस एसी में 4 डायरेक्शन में स्विंग मिलती है, जरूरत के हिसाब से पॉवर कन्वर्ट की जा सकती है और ईजी फिल्टर भी मिलता है। कीमत की बात की जाए तो Samsung 1.5 Ton 5 Star एसी को रिलायंस डिजिटल से 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। EMI के तहत इसे न्यूनतम 1,953 रुपये प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा। इसे भी EMI पर खरीदा जा सकेगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो LG के इस AC में एचडी फिल्टर और एंटी वायरस प्रोटेक्शन मिलता है। LG 1.5 टन इंवर्टर स्पिलिट एसी में 6 इन 1 कन्वर्टिबल फीचर मिलते हैं। कीमत की बात की जाए इस एसी को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। EMI के तहत इसे न्यूनतम 1,560 रुपये प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/Ro7f1UT
0 Comments