Xiaomi 11 Lite NE 5G आज होगा लॉन्च, 64MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग होगी खासियत

नई दिल्ली। Xiaomi 11 Lite NE 5G launch: आज चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE 5G को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस इवेंट को आज दोपहर 12 बजे वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर देखी जा सकेगी। इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन को 5G वेरिएंट Xiaomi Mi 11 Lite 4G के कुछ महीनों बाद लॉन्च किया जा रहा है। इसे 4 कलर्स में पेश किया जा सकता है जिसमें ट्रफल ब्लैक, बबलगम ब्लू, पीच पिंक और स्नो फ्लेक और व्हाइट कलर शामिल है। एक हाल ही में आई लीक के अनुसार, फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किए जा सकते हैं। Xiaomi 11 Lite NE की संभावित स्पेसिफिकेशन्स: यह 6.55 इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 होगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 दिया जा सकता है। फोन में 4250 एमएएच की बैटरी दी गई होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का टेलिमैक्रो कैमरा होगा। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G/4G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, ड्यूल स्पीकर्स और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zLd8Ox

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट