नई दिल्ली। अगर आप यूजर्स हैं और आपका स्लो काम कर रहा है तो यह खबर आपके लिए है। अगर आप इसकी स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि उसका भी तरीका मौजूद है। कोई भी iPhone में इतने ज्यादा पैसे इसलिए नहीं देते हैं कि उसका खराब परफॉर्मेंस रहे। कई बार वेब सर्च पर लोड किए गए कैशे फोल्डर में जमा होकर आईफोन को स्लो कर देते हैं। अगर आप सभी वेब ब्राउजर सफारी, गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स के कैशे साफ करेंगे तो आपको असर खुद नजर आ जाएगा। iPhone पर Safari कैशे कैसे करें क्लियर Safari जो कि iPhone का डिफॉल्ट ब्राउजर है उसमें बड़ी संख्या में कैशे फाइल स्टोर होती हैं। आपको यह ध्यान देने होगा कि उन्हें क्लियर करने से आपके iCloud अकाउंट में साइन इन सभी डिवाइस प्रभावित होंगे। अपना सफारी ब्राउजर कैशे क्लियर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए। सबसे अपने iPhone की सेटिंग्स ओपन कीजिए। अब ऐप लिस्ट में Safari का चयन कीजिए। उसके बाद नीचे स्क्रॉल कीजिए और क्लियर हिस्ट्री एंड वेबसाइट पर टैप कीजिए। एक पॉप-अप बॉक्स नजर आएगा तो बस कंफर्म कीजिए। उसके बाद आपकी कैशे फाइल्स साफ हो जाएंगी। iPhone पर Google Chrome में कैशे कैसे करें क्लियर Google क्रोम में ब्राउजर के टॉप में दाई ओर कॉर्नर में मौजूद मोर आइकन को प्रेस कीजिए जो कि तीन वर्टिकल डॉट्स में दर्शाया गया होता है। अब आपको हिस्ट्री पर टैप कीजिए। अपनी कुकी और कैशे हटाने के लिए ब्राउजिंग डाटा क्लियर कीजिए। आप प्राइवेसी और सिक्योरिटी, फिर क्लियर ब्राउजिंग डाटा का चयन करके क्रोम सेटिंग्स मीनू से ब्राउजिंग डाटा को साफ किया जा सकता है। आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डाटा, और कैश्ड इमेज और फाइल्स को हटाने के लिए बेसिक और एडवांस सेटिंग्स क्रोम में मौजूद होती हैं। इसके अलावा आप टाइम रेंज ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल यह चयन करने के लिए भी कर सकते हैं कि आप अपनी सभी इंफॉर्मेशन को डिलीट करना चाहते हैं या सिर्फ बीते 24 घंटों से 4 हफ्ते तक का डाटा डिलीट करना चाहते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3za9qz2
0 Comments