सस्ते में एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी ले आएं घर, Rs 13999 की शुरुआती कीमत में मिलेंगे ये 32 इंच से 65 इंच तक के मॉडल्स

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days की घोषणा कर दी है। यह सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के तहत जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने अपने सभी स्मार्ट टीवी की रेंज पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है जो 32 इंच के एंड्रॉइड टीवी की कीमत है। साथ ही रिवॉर्ड के तौर पर यूजर्स अपनी हर खरीदारी पर सुपर कॉइन्स हासिल कर सकते हैं। वहीं, गेम्स खेलकर भी कई रिवॉर्ड्स जीते जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक 65 इंच का मॉडल भी लॉन्च किया है। Blaupunkt का बंपर ऑफर: Blaupunkt TV के हर मॉडल पर 30 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बजट टीवी की रेंज पर नजर डालें तो Blaupunkt Cybersound रेंज की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। यह 32 इंच मॉडल की कीमत है। 42 इंच फुल एचडी टीवी की कीमत 20,999 रुपये है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। 43 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 29,999 रुपये है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। वहीं, 50 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 39,999 रुपये है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। इसके अलावा 55 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 34,499 रुपये है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। 65 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 55,999 रुपये है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। इन सभी के साथ एक साल की वारंटी दी जा रही है। Flipkart Plus मेंबर्स इसका लाभ 2 अक्टूबर से उठा सकते हैं।
मॉडल्स रेग्यूलर कीमत फेस्टिव ऑफर
32CSA7101 14,999 13,999
42CSA7707 22,999 20,999
43CSA7070 31,999 29,999
50CSA7007 37,999 34,499
55CSA7090 41,999 39,999
65CSA7030 - 55,999
65 इंच के टीवी की डिटेल्स: कंपनी के नए 65 इंच के टीवी की बात करें तो इसकी कीमत 55,999 रुपये है। यह एंड्रॉइड 10 के साथ आता है। साथ ही इसमें 60W इनबिल्ट स्पीकर भी दिए गए हैं। इसके साथ कुछ ऑफर्स दिए जाएंगे। Axis और ICICI कार्ड्स से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, इसे No cost EMI पर खरीदा जा सकेगा। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। ऑडियो और वीडियो क्वालिटी के एक्सपीरियंस को टेस्ट करने के बाद ब्रांड ने घरेलू टीवी निर्माता सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के साथ साझेदारी की और इस साझेदारी के तहत 55,999 रुपये की कीमत वाला 65 इंच के एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा की है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3EXX3bY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट