6 अक्टूबर को नए हैंडसेट के साथ Nokia T20 टैबलेट होगा लॉन्च! मिली पहली झलक, आप भी देखें

नई दिल्ली। अभी हाल ही में ट्विटर पर नोकिया मोबाइल अकाउंट (@NokiaMobile) से एक टीजर ट्वीट किया है। इस टीजर के जरिए नोकिया ने अपने नए टैबलेट के लॉन्च की तारीख ऑफिशियली अनाउंस कर दी है | नोकिया की लाइसेंसी HMD Global, 6 अक्टूबर को नोकिया के नए टैबलेट को लॉन्च करने वाली है | Nokia के लिए ये HMD Global का पहला टेबलेट होगा| ये टैब साल 2014 के बाद Nokia के लिए पहला टैबलेट है। इस टीजर से टैबलेट के फीचर्स के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं पता चला लेकिन इसमें इसकी झलक जरूर दिखाई दे रही है| खबरों की मानें तो इस टैबलेट का नाम हो सकता है| ट्विटर पर 6 अक्टूबर को टैबलेट के लॉन्च के बारे में ट्वीट किया। यह लॉन्च एक वर्चुअल इवेंट होगा और हो सकता है की इस नए टैबलेट के साथ नोकिया अपने नए हैंडसेट का भी लॉन्च करे। टीजर में कंपनी ने 2017 के नोकिया 3310 फोन के साथ टैबलेट की साइड प्रोफाइल दिखाई है | ट्वीट की गई फोटो में इसके डिजाइन की झलक मिल रही है| इस टैबलेट में एक फ्लैट फ्रेम, राउंड एजेज और गहरे रंग की फिनिशिंग है। यह डिजाइन इस साल की शुरुआत में Nokia T20 नाम से लीक हुए टैबलेट के डिजाइन से मिलता जुलता है। सबसे पहले इस टैबलेट की जानकारी जुलाई में मिली थी, तब इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गयी थी| Nokia T20 टैबलेट के दो वेरिएंट में आएगा | इसके वाई-फाई वाले वेरिएंट की कीमत 185 पाउंड (लगभग 18,600 रुपये) जबकि वाई-फाई के साथ वाले सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 202 पौंड (लगभग 20,300 रुपये) हो सकती है। माना जा रहा है कि Nokia T20 टैबलेट का टचस्क्रीन डिस्प्ले 10.36-इंच का हो सकता है और इसमें 4GB रैम और 64GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टैबलेट का कलर ऑप्शन ब्लू हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2XUkIJi

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट