क्या आप भी करते हैं QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट? अगर हां, तो नुकसान से बचने के लिए जान लें ये अहम बातें

नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों से देश में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। उसके बाद से ही क्यूआर कोड भी ज्यादा प्रचलन में आया है। लेकिन क्या आपको पता है कि क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट करने पर हमें जितनी ज्यादा सहूलियत मिलती है तो उतना ही खतरे की भी संभावना रहती है। जी हां, क्यूआर कोड से संबंधित पेमेंट में अब खतरा बढ़ने लगा है। जहां क्यूआर कोड ने डिजिटल पेमेंट को आसान बनाया है तो वहीं, साइबर क्रिमिनल ने इनका इस्तेमाल दूसरे लोगों को चूना लगाने के लिए किया है। सरकार के स्वामित्व वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया () ने यूजर्स को सावधान किया है कि कभी भी पैसे रिसीव करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल नहीं होता है। अगर आपको कोई भी व्यक्ति क्यूआर कोड इस्तेमाल करके पैसे रिसीव करने के लिए कहे तो सावधान हो जाएं और ऐसा न करें। अगर आप क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको इससे संबंधित कुछ बातों को जानना चाहिए। क्यूआर कोड से पेमेंट करने से पहले जान लें ये बातें: आज के समय में आप कहीं भी शॉपिंग करने जाएं, चाहे शॉपिंग मॉल हो, पेट्रोल पंप या फिर सब्जी की दुकान, हर दुकान पर क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट की सुविधा मिल ही जाती है। यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सिस्टम होने की वजह से ज्यादा सुविधाजनक भी है। लोगों को क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करना काफी ज्यादा भा रहा है। इससे लोगों के अपने साथ कैश लेकर चलने के झंझट से भी छुटकारा मिलता है यहां तक की पर्स भी साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं है बस स्मार्टफोन के जरिए ही सबकुछ हो सकता है। इससे आपने कितना खर्च किया ये सब भी याद रखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके डिजिटल वॉलेट में सभी ट्रांजेक्शन सेव होती रहती हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने यूजर्स को सावधान किया है कि पैसे प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल न करें। क्यूआर कोड एक प्रकार की स्टेटिक इमेज होती है, जिसे हैक नहीं कर सकते हैं। लेकिन क्रिमिनल इसे धोखे से बदल सकते हैं या फिर आपको लालच देकर क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए बढ़ावा दे सकते हैं। जब आप क्यूआर कोड स्कैन करते हैं तो तब तक अपना पिन दर्ज न करें जब तक कि आपको पैसे भेजने न हों। कभी भी पैसे प्राप्त करने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करने की कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ पैसा भेजने के लिए ही आपको क्यूआर कोड इस्तेमाल करना है और पैसा प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड इस्तेमाल नहीं करना है। जब भी आपको अमाउंट भेजने के लिए कहा जाता है तो Google Pay, BHIM, SBI Yono Yono जैसे यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और फिर ट्रांजेक्शन कंफर्म करने के लिए अमाउंट और अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होता है। QR कोड का मतलब क्विक रिस्पांस होता है। यह कोड देखने में साधारण लगता है, लेकिन अपने अंदर काफी सारा डाटा एकत्रित कर सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ieyAoU

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट