नई दिल्ली। : भारतीय बाजार में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना एक नया और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Redmi 10 Prime है। कंपनी ने इसे ऑलराउंडर सुपरस्टार की टैगलाइन दिया है। कंपनी ने इसका डिजाइन काफी शानदार बनाया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। तो चलिए जानते हैं कि Redmi 10 Prime की कीमत क्या है, इसे कब उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी खासियतें क्या हैं। Redmi 10 Prime की कीमत और उपलब्धता: Redmi 10 Prime की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इसे 7 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Mi Home, Mi Studio और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एस्ट्रल व्हाइट, फैंटम ब्लैक और बिफ्रॉस्ट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। Redmi 10 Prime के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट बैटरी की खपत को कम करने के लिए 45Hz तक फ्रीक्वेंसी को कम कर देता है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी और 6 जीबी की रैम दी गई है। मल्टी-टास्किंग को सपोर्ट करने के लिए वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए Redmi 10 Prime में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है। यह 18W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jIlEJ2
0 Comments