TCL का नया धमाल! कम दाम में लॉन्च कर दिया 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, कमाल के हैं फीचर्स

नई दिल्ली ने ब्राजील में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। एक बजट स्मार्टफोन है जो Unisoc प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और बढ़िया बैटरी लाइफ देने का वादा किया गया है। आइये आपको बताते हैं के इस नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ। TCL L10 Pro: कीमत व उपलब्धता टीसीएल एल10 प्रो की कीमत ब्राजील में 1,299 BRL (करीब 18,300 रुपये) है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फोन को अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। TCL L10 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स टीसीएल 10 प्रो में 6.22 इंच एलसीडी पैनल है जो वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता हैं। स्मार्टफोन में एक चिन भी दी गई है। इसमें एचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले नॉच में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी का बना है और इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। टीसीएल एल10 प्रो में 4 जीबी रैम और Unisoc SC9863A चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में ड्यूल सिम सपॉर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BC3n6l

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट