नई दिल्ली ने इसी साल मार्च में Galaxy A52 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। को देश में दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। अब रिलीज के करीब 5 महीने बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फोन के दाम में इजाफा कर दिया है। की कीमत 1 हजार रुपये बढ़ा दी गई है। बता दें कि हाल ही में देश में गैलेक्सी ए52एस 5G को लॉन्च किया गया। गैलेक्सी ए52 की नई कीमतें Samsung.com पर लिस्टेड है। गैलेक्सी ए52 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,499 रुपये है जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 27,999 रुपये है। कीमत में इजाफे के साथ ही अब ये दोनों वेरियंट 27,499 रुपये और 28,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन 2021 में आए बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है। लेकिन ग्लोबल सेमीकंडक्टर सप्लाई में कमी के चलते हैंडसेट पिछले कई महीनों से भारत में अधिकतर समय आउट ऑफ स्टॉक ही रहा है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गैलेक्सी ए52 में 6.5 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग बैटरी सपॉर्ट करती है। डिवाइस में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी ए52 ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड वनयूआई 3.1 स्किन दी गई है। फोन में कंपनी ने 3 साल तक ओएस अपग्रेड और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया गया है। गैलेक्सी ए52 में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, सैमसंग पे और IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mYfRBi
0 Comments