वेदांत कुमार, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी के फोन्स की पूरी दुनिया दीवानी है। चाहे वो उसकी A सीरीज हो या फिर S सीरीज। इन दिनों Samsung हर महीने एक दमदार फोन लॉन्च कर रहा है वो भी बेहद किफायती दामों में। जहां Samsung ऐसे कमाल के फोन लॉन्च कर रहा है। वहींं, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर Samsung के आने वाले फोल्डेबल Z Fold 3 के लीक्स सामने आ गए हैं। Samsung के फोल्डेबल फोन iPhone जितने ही महंगे होते हैं। लेकिन काफी अलग होते हैं। Samsung ने अभी तक सिर्फ दो फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं और उन दोनों फोन्स को लेकर ही दुनिया दीवानी है। Samsung के फोल्डेबल खरीदने के बाद आप अपने फोन को एक बड़े साइज के टेबलेट की तरह भी चला सकते हैं। तो आइए जानते हैं के सामने आए लीक्स के बारे में। Samsung Z Fold 3 के लीक्ड फीचर्स: ट्विटर पर सामने आई लीक्स के मुताबिक, Samsung के इस शानदार फोन में आपको 5 कैमरा देखने को मिल सकते हैं जिसमें से 3 रियर कैमरा होंगे, 1 फ्रंट कैमरा और एक आउटर डिस्प्ले कैमरा होगा। लीक्स के अनुसार, 3 रियर कैमरा बेहद कमाल के होने वाले हैं। क्योंकि उनमें आपको 12 मेगापिक्सल सोनी IMX555 का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 2x जूम के साथ मिलेगा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी देखने को मिल सकतेा है। इसके अलावा आउटर डिस्प्ले में आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा आप को इस फोन में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 888 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है जिस वजह से आप एक्सट्रीम लेवल की गेमिंग कर पाएंगे। साथ ही में आपको 12 जीबी की रैम भी दी जा सकती है जो इस फोन को एक स्मूद एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगी। यह फोन अगस्त के दूसरे हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TujKBy
0 Comments