Xiaomi ने लॉन्च किया LED लाइट वाला छाता, दाम 800 रुपये से भी कम

नई दिल्ली काफी लंबे वक्त से नॉन-इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट भी लॉन्च कर रही है। इन्हें खासतौर पर रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसा ही एक प्रॉडक्ट है की ईको-चेन कंपनी UREVO द्वारा बनाया गया पोर्टेबल छाता। ने एक नया UREVO कैटिगिरी में एक नया छाता लॉन्च किया है जो LED लाइट, रिवर्स फोल्डिंग और नॉन-वेटिंग और एक-सेकंड ओपनिंग मैकनिज्म के साथ आता है। खास बात है कि इस छाते की कीमत 69 युआन ( करीब 800 रुपये) है। UREVO पोर्टेबल छाते में तीन हाई-ब्राइटनेस एलईडी लैंप बीड्स हैं जिन्हें 10 मीटर की दूरी तक से देखा जा सकता है। इस लैंप को इस तरह से अडजस्ट किया जा सकता है कि रात के समय में यूजर द्वारा सड़क पर चलने के दौरान आसानी से ब्रेकर, मैनहोल कवर, पत्थर आदि को देखा जा सके। इसके साथ ही रात में सामने से आ रहे वीकल्स को भी यूजर आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि लाइट को टर्न ऑन करने के लिए छाते में कोई हैंडलबार पर कोई स्विच नहीं है। बल्कि हैंडल के रोटेट होने पर एलईडी लैंप अपनेआप टर्न ऑन हो जाती है। लाइट के लिए मिलने वाली बैटरी लाइफ दमदार होने का दावा किया गया है। इसके अलावा, UREVO का यह छाता एक बटन से ही खोला और बंद किया जा सकता है और फुली ऑटोमेटेड है। साफ शब्दों में कहें तो एक ही बटन दबाने पर छाता खुल जाता है और उसी से बंद भी हो जाता है, इसलिए इसे एक हाथ से ऑपरेट करना आसान रहता है। UREVO छाते में बारिश के पानी पड़ने वाली सर्फेस को रिवर्स फोल्ड भी किया जा सकता है। ऐसा करने से कपड़े पर बारिश की बूंदे पड़ने के चांस नहीं रहते और हाथ व कार की सीट पर इसे रखने से वे गीले भी नहीं होते। इस छाते को बनाने में कंपनी ने 210T हाई-डेनसिटी इंपैक्ट क्लोथ मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिस पर बाहर की तरफ हाइड्रोफोबिक कोटिंग रहती है। सन प्रोटेक्शन से बचाने के लिए इस छाते को बनाने में UPF50+ तक की एंटी-UV लेयर का इस्तेमाल किया गया है। इस कपड़े में विनल कोटिंग की एक इनर लेयर है जो रोशनी और गर्माहट को रोकती है। छाते के फ्रेम को बनाने में फाइबरग्लास का इस्तेमाल किया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AzGj8S

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट