Vivo X60 सीरीज पर मिल रहे जबर्दस्त ऑफर्स, कैशबैक के साथ सस्ते में लेने का मौका

नई दिल्ली शनिवार को अपनी Series के स्मार्टफोन्स के लिए नए ऑफर्स का ऐलान कर दिया। कंपनी फ्लैगशिप सीरीज खरीदने पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है। नए आकर्षक ऑफर्स के साथ ग्राहक Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन्स को कैशबैक ऑफर्स के साथ ले पाएंगे। वीवो एक्स60 सीरीज पर मिल रहे इन ऑफर्स का फायदा 31 जुलाई, 2021 तक लिया जा सकता है। HDFC बैंक, ICICI बैंक और बजाज फाइनैंस बैंक के कार्ड के साथ के इन फोन्स को लेने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 6 महीने के लिए V-शील्ड एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन जैसे ऑफर्स भी हैं। वहीं वीवो के ऑफिशल ई-स्टोर से वीवो एक्स60 सीरीज के इन फोन्स को एचडीएफसी बैंक और ICICI बैक क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 5000 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट से इन फोन्स को खरीदने पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत अतिरिक्त 5000 रुपये की छूट भी मिल रही है। वीवो एक्स60 और एक्स60 प्रो स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आते हैं। वहीं वीवो एक्स60 प्रो+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलता है। वीवो एक्स60 प्रो+ ऐंपरर ब्लू कलर जबकि एक्स60 प्रो और एक्स60 वेरियंट मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में मिलते हैं। वीवो एक्स60 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,990 रुपये, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,990 रुपये है। वहीं वीवो एक्स60 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 49,990 रुपये और एक्स60 प्रो+ वेरियंट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 69,990 रुपये में लिया जा सकता है। बता दें कि 'मेक इन इंडिया' मुहिम के तहत वीवो एक्स60 सीरीज को कंपनी की ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में ही मैन्युफैक्चर किया जा रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ha6aMS

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट