COVID वैक्सीनेशन और टेस्ट रिपोर्ट आपके फोन में हो जाएगी सेव, बेहद कमाल का होगा गूगल का यह फीचर

वेदांत कुमार, नई दिल्ली। कोरोना की वजह से पूरी दुनिया परेशान है। इस महामारी से बचने का फिलहाल एक ही तरीका है और वो तरीका है वैक्सीनेशन। आजकल वैक्सीनेशन बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। जब आप कहीं बाहर जाते हैं तो आपको एक फिजिकल वैक्सीनेशन कार्ड और कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट को लेकर जाना होता है। जिसमें यह मेंशन होता कि आपको वैक्सीन के कितने डोज लग चुके हैं और आपने कौन-सी वैक्सीन लगवाई है। लेकिन अब गूगल एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से आप और हम अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अपना डिजिटल वैक्सीनेशन कार्ड और कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट को सेव कर पाएंगे। इस फीचर को लेकर शुरू हो गया है काम: गूगल ने इस फीचर को लेकर काम शुरू कर दिया है। गूगल का ऐसा कहना है कि जब फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आ जाएगा तब एंड्रॉइड यूजर्स इस फीचर की मदद से अपना वैक्सीनेशन कार्ड या फिर अन्य कोरोना से संबंधित रिपोर्ट्स को अपने फोन में स्टोर कर पाएंगे। इसके साथ-साथ यूजर्स इन डाक्यूमेंट्स का शॉर्टकट भी क्रिएट कर पाएंगे और उन्हें अपने फोन की होम स्क्रीन पर भी सेव कर पाएंगे। गूगल के इस फीचर के जरिए हेल्थकेयर ऑर्गेनाइजेशन, सरकार एजेंसीज और पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज को अनुमति दी जाती है कि वो कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और टेस्ट की जानकारी का डिजिटल वर्जन बनाएं जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में सेव किया जा सके। वैक्सीनेशन के मामले में, COVID कार्ड यह जानकारी दिखाता है कि आपने कब टीका लगाया है और आपको किस प्रकार का वैक्सीनेशन प्राप्त हुआ है। हेल्थकेयर प्रोवाइडर ऐप या वेबसाइट द्वारा जारी किए जाने के बाद आप इसे अपने फोन में सेव कर पाएंगे। इसके अलावा आप इन डाक्यूमेंट्स को बिना इन्टरनेट के भी एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ गूगल ने यह भी कहा है कि इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपका जो स्मार्टफोन होगा उसका एंड्रॉइड वर्जन कम से कम 5 होना चाहिए। पहले कहां लॉन्च होगा यह कमाल फीचर: गूगल ने यह साफ कर दिया है कि यह कमाल का एंड्रॉइड फीचर सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद बाकी देशों के लिए लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी इस फीचर की टाइमलाइन पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AjnTZK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट