64 MP कैमरा और Dimensity 700 प्रोसेसर वाला Honor X20 SE हुआ लॉन्च, देखें कीमत-खासियत

नई दिल्ली। Price Specifications: पॉपुलर ब्रैंड Honor ने अपनी खास स्मार्टफोन सीरीज Honor X का विस्तार करते हुए शानदार लुक और फीचर्स वाला नया फोन Honor X20 SE लॉन्च कर दिया है। ऑनर ने इस नए फोन को बड़ा डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर समेत कई खास खूबियों के साथ लॉन्च किया है। Huawei के सब-ब्रैंड ऑनर ने हाल ही में Honor 50 Series के साथ ही Honor Play 5 जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। अब ऑनर एक्स सीरीज का एक बेहतरीन फोन लेकर हाजिर है। ये भी पढ़ें- कलर, वेरिएंट और प्राइस को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट और 3 कलर वेरिएंट में है। ऑनर एक्स20 एसई के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,799 युआन यानी 20,600 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन यानी 22,900 रुपये है। ऑनर एक्स20 एसई को ब्लू वॉटर एमराल्ड, टाइटैनियम सिल्वर ऑनर और चेरी पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ऑनर के इस बजट 5जी स्मार्टफोन को जल्द ही भारत और अन्य देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारHonor X20 SE की खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इस फोन में सेल्फी के लिए वॉटरड्रॉप नॉच सेटअप दिया गया है। ऑनर के इस बजट स्मार्टफोन को Android 11 OS और Magic UI 4.1 इंटरफेस के साथ पेश किया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। ये भी पढ़ें- ऑनर एक्स20एसई में 4,500 mAh की बैटरी है, जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ सेंसर है। ऑनर के इस फोन में कई और खास बातें हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hpquJ7

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट