नई दिल्ली ने मार्च में चीन में स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। इसके बाद, जीटी ने इस सीरीज में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया। रियलमी जीटी नियो अब देश में 31 मई को Realme X7 Max नाम से लॉन्च किया जाएगा। Realme X7 Max से पहले अब रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर Realme GT को देखा गया है। फोन वेबसाइट पर Coming Soon टैग के साथ लिस्टेड है। जानते हैं Realme GT 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में... Realme GT 5G: कीमत स्मार्टफोन को चीन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ RMB 3399 (करीब 38,640 रुपये) में लॉन्च किया गया है। Realme GT 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स रियलमी जीटी में 6.43 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में आगे की तरफ पंच-होल नॉच दी गई है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है। रियलमी जीटी में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर है जो 5nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 660 जीपीयू है। स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए जीटी 5G में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में रेक्टांगुलर मॉड्यूल है। स्मार्टफोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। में 65वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, HiRes ऑडियो के साथ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G ड्यूल-मोड, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। आने वाले दिनों में रियलमी जीटी 5G के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3i2sNDY
0 Comments