नई दिल्ली। देश और दुनिया की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लैपटॉप की पेशकश करती रहती हैं। अगर आप अपने लिए 30 हजार रुपये के बजट कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह समय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस समय ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ आप 30 हजार रुपये से कम कीमत में धांसू लैपटॉप खरीद सकते हैं। भारत में 30 हजार के बजट में , , , , बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां हम आपको इन सभी लैपटॉप के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं। 1. HP Chromebook 14aस्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो HP Chromebook 14a में 14 इंच की फुल HD WLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह लैपटॉप 64 bit Chrome पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस में Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 4GB DDR4RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस लैपटॉप की चौड़ाई 325 mm, ऊंचाई 218 mm, मोटाई 17.8 mm और वजन 1.46 किलो है। कीमत की बात की जाए तो HP Chromebook 14a की शुरुआती कीमत 24,490 रुपये है। 2. ASUS Athlon Dual Core 3050Uस्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो ASUS Athlon Dual Core 3050U में 145.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस में AMD Athlon Dual Core प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 4GB RAM + 1TB HDD स्टोरेज दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस लैपटॉप की चौड़ाई 360 mm, ऊंचाई 230 mm, मोटाई 22.9 mm और वजन 1.90 किलो है। कीमत की बात की जाए तो ASUS Athlon Dual Core 3050U की शुरुआती कीमत 27,990 रुपये है। 3. HP 14s Celeron Dual Coreस्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो HP 14s Celeron Dual Core में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस में Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 8GB RAM + 256GB SSD स्टोरेज दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस लैपटॉप की चौड़ाई 324 mm, ऊंचाई 225 mm, मोटाई 17.9 mm और वजन 1.46 किलो है। कीमत की बात की जाए तो HP 14s Celeron Dual Core की शुरुआती कीमत 29,490 रुपये है। 4. Acer Aspire 3स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Acer Aspire 3 में 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस में Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 4GB RAM + 1TB HDD स्टोरेज दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस लैपटॉप की चौड़ाई 363.4 mm, ऊंचाई 238.4 mm, मोटाई 19.9 mm और वजन 1.7 किलो है। कीमत की बात की जाए तो Acer Aspire 3 की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है। 5. HP Chromebook x360 12b-ca0010TUस्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो HP Chromebook x360 12b-ca0010TU में 12 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x912 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस लैपटॉप में Pentium Gold 2.4 Ghz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 4 GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस लैपटॉप में Windows 10 दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस लैपटॉप की लंबाई 27.2 cm, चौड़ाई 21.6 cm, मोटाई 1.73 cm और वजन 1.35 किलो है। कीमत की बात की जाए तो HP Chromebook x360 12b-ca0010TU की शुरुआती कीमत 29,983 रुपये है। 6. Lenovo Ideapad S145 AMD RYZEN 3 स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Lenovo के इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल HD WLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस में AMD Ryzen 3 Dual Core प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 4GB RAM और 1TB HDD स्टोरेज दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस लैपटॉप की चौड़ाई 362 mm, ऊंचाई 251 mm, मोटाई 19.9 mm और वजन 1.85 किलो है। कीमत की बात की जाए तो Lenovo Ryzen 3 की शुरुआती कीमत 28,990 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wUK46f
0 Comments