बड़े प्लान की तैयारी में ऐपल! बदलेगी AirPods की डिजाइन, फिटनेस ट्रैकर की तरह भी करेगा काम

नई दिल्ली इस साल नई जेनरेशन वाले स्टैंडर्ड लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक, इसके बाद 2022 में कंपनी को नई जेनरेशन के साथ लॉन्च करेगी। इसके अलावा 2022 में के नए कलर वेरियंट्स भी लॉन्च किए जाएंगे। नए रीडिजाइन किए गए एयरपॉड्स में एक नई डिजाइन मिलेगी। लॉन्च के बाद से ऐसा पहली बार है जब क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी स्टैंडर्ड और बेसिक वेरियंट एयरपॉड्स को नई डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी। लीक और खबरों के मुताबिक, नए एयरपॉड्स की डिजाइ काफी हद तक एयरपॉड्स प्रो जैसी ही होगी। Insider की लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि नई डिजाइन वाले एयरपॉड्स को इसी साल लॉन्च किया जाएगा जिसका मतलब है कि कंपनी WWDC 2021 में नए वेरियंट से पर्दा उठा सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐपल फैंस को नए एयरपॉड्स के लिए साल के आखिर में होने वाले iPhone इवेंट तक इंतजार करना पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक, रीडिजाइ किए जाने वाले एयरपॉड्स एक नए केस के साथ आएंगे। नए केस में भी एयरपॉड्स प्रो वाले केस की झलक देखने को मिल सकती है। फिलहाल, नई जेनरेशन के एयरपॉड्स के इंटरनल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। यह देखना होगा कि कंपनी नई जेनरेशन एयरपॉड्स में लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग फीचर देती है या नहीं। नए एयरपॉड्स को AirPods 3 या 3rd Gen AirPods भी कहा जा रहा है। बात करें सेकंड जेनरेशन एयरपॉड्स प्रो की तो इन्हें अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। ऐपल इनमें नया मोशन सेंसर दे सकती है जिससे ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में नया फिटनेस फीचर ऐड हो जाएगा। लंबे समय से खबरें हैं कि ऐपल अपने ईयरबड्स में हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर के तौर पर भी लाने पर काम कर रही है। हो सकता है कि नए में यह फीचर दे दिया जाएगा। कई ऐपल पेटेंट में इस तरह के प्लान की जानकारी सामने आ चुकी है। इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि मैक्स को एक नए कलर वेरियंट के साथ लाया जा सकता है। Apple AirPods Max में हाई रेजॉलूशन के लिए नया फाइल फॉरमेट, वायरलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vwpcle

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट