जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगा OnePlus Nord CE 5G, कैमरा और चिपसेट का खुलासा

नई दिल्ली भारत और यूरोप में अपना नया स्मार्टफोन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी इस इवेंट में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ में OnePlus TV U1S से भी पर्दा उठाएगी। अब लॉन्च से पहले ऐंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट में आने वाले नॉर्ड सीई 5G स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा। नया फोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए नॉर्ड एन10 5G का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आने वाले वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर होगा जो 8nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है। बता दें कि शाओमी मी 10i और सैमसंग गैलेक्सी ए52 5G में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ऐंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.43 इंच एमोलेड पैनल दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन होगी। बता दें कि कुछ समय पहले इंटरनेट पर लीक हुई एक डिवाइस की तस्वीर से स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा हुआ था। हैंडसेट में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और बांये कोने पर एक पंच-होल नॉच दी जाएगी। नॉर्ड CE 5G में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप और किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि नॉर्ड सीई में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होगा लेकिन बाकी दो सेंसर के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया जा सकता है। हैडसेट में ग्लॉसी फिनिश वाला प्लास्टिक रियर पैनल दिया जा सकता है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, में वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो वाली ही डिजाइन दी जाएगी। वनप्लस ने ऑफिशली खुलासा कर दिया है कि नॉर्ड सीई 5G की बिक्री 10 जून से शुरू होगी। फोन भारत में ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fSaDC7

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट