बिना कार्ड इस्तेमाल किए आसानी से ATM से निकाल पाएंगे पैसे, जानें कैसे

Cardless Cash Withdrawal: क्या आपने कभी ये सोचा था कि आप बिना कार्ड इस्तेमाल किए ही से पैसा विड्रो कर पाएंगे? शायद नहीं सोचा होगा। लेकिन हम आपको बता दें कि अब ऐसा किया जा सकता है। दरअसल, NCR कॉर्पोरेशन ने भारत में इनेबल्ड इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉइंग सिस्टम (ICCW) लॉन्च किया है। NCR कॉर्पोरेशन, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और सिटी यूनियन बैंक के साथ साझेदारी में यह सर्विस शुरू की है। यह तकनीक यूजर्स को फिजिकल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना ही ATM से पैसे निकालने में मदद करेगी। सिटी यूनियन बैंक ने कहा कि देशभर में उसके लगभग 1500 ATM पहले से ही इस तकनीक को सपोर्ट कर रहे हैं। इस तकनीक के जरिए कैसे निकालें पैसे: इस नई सर्विस की मदद से यूजर्स अपने फोन और किसी भी UPI- इनेबल्ड एप्लिकेशन जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe, आदि का इस्तेमाल कर पैसा निकाल पाएंगे। इसके लिए आपको किसी डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं होगी। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले आपको किसी ATM पर जाना होगा जो इस सर्विस को सपोर्ट करता है। इसके बाद ATM मशीन से पैसा निकालने के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में कोई भी UPI ऐप ओपन करनी होगी। फिर UPI ऐप से मशीन में दिए गए QR कोड को स्कैन करना होगा।
  • फिर जो अमाउंट आपको निकालना है उसे डालना होगा।
  • अब आपको यूपीआई ऐप में जाकर ट्रांजेक्शन को ऑथराइज्ड करना होगा।
  • ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद आप पैसा विड्रो कर पाएंगे।
क्योंकि, QR कोड डायनेमिक होते हैं और ये हर लेनदेन के साथ बदलते रहते हैं। इसलिए उन्हें कॉपी नहीं किया जा सकता है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि इस प्रक्रिया के जरिए लेनदेन सुरक्षित है। इस नई प्रणाली के तहत फिलहाल यूजर्स 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि यह सुविधा कब से लागू होगी और यह कितनी सुरक्षित होगी। कब उपलब्ध होगी यह सुविधा?NCR कॉरपोरेशन और NPCI फिलहाल इस सुविधा को देश के सभी ATM में कैसे लागू किया जाए इस पर बातचीत कर रहे हैं। दोनों निकाय सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ लगातार संपर्क में हैं और अगले कुछ महीनों में इस सर्विस से जुड़ी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। NCR कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने कहा है कि उसने सिटी यूनियन ATM पर इस सर्विस को अनुमति देने के लिए अपने मौजूदा सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया है। क्योंकि इसके लिए हार्डवेयर को अपग्रेड करने की जरुरत नहीं है इसलिए इस सर्विस को देश के सभी ATM में उपलब्ध कराया जा सकता है। सबसे अहम बात यह है कि यह तकनीक डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन की तुलना में अधिक सुरक्षित होगी। क्योंकि यहां पर कार्ड क्लोनिंग की कोई संभावना मौजूद नहीं है। हर ट्रांजैक्शन के लिए एक नया QR कोड मिलेगा जिसे कॉपी नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sJ1QaG

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट