नई दिल्ली अगर आप Tata Sky का कनेक्शन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपके लिए गुड न्यूज है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने सेट-टॉप-बॉक्स की कीमतों को कम कर दिया है। कंपनी ने अपने सभी पॉप्युलर सेट-टॉप-बॉक्स के दाम में कटौती की है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक इस ऑफर के बेनिफिट को पहुंचा सके। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में। Tata Sky Binge+ सेट-टॉप-बॉक्स के घटे दाम टाटा स्काइ का यह सेट-टॉप-बॉक्स 2,499 रुपये का आता है, लेकिन अभी आप इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस बॉक्स पर 200 रुपये की छूट दे रही है। डिस्काउंट के साथ सेट-टॉप-बॉक्स को खरीदने के लिए यूजर्स को 'TSKY200' कोड का इस्तेमाल करना होगा। टाटा स्काइ बिंज+ सेट-टॉप-बॉक्स यूजर्स को सभी पॉप्युलर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का ऐक्सेस देता है। इसके साथ ही यूजर्स जब चाहें रिमोट के जरिए ऐंड्रॉयड टीवी से सैटेलाइट टीवी पर स्विच भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी इस बॉक्स के साथ यूजर्स को एक महीने की फ्री सर्विस भी ऑफर कर रही है। टाटा स्काइ HD सेट-टॉप-बॉक्स भी हुआ सस्ता कंपनी का यह सेट-टॉप-बॉक्स 1499 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। हालांकि, ऑफर के तहत यूजर इसे 150 रुपये की छूट के बाद 1249 रुपये में खरीद सकते हैं। डिस्काउंट पाने के लिए यूजर्स को 'TSKY150' कोड का इस्तेमाल करना होगा। इस सेट-टॉप-बॉक्स यूजर एचडी क्वॉलिटी के कॉन्टेंट को देख सकते हैं। इस बॉक्स की एक और खास बात यह है कि इसमें डॉल्बी सराउंड साउंड का भी सपॉर्ट मिलता है। टाटा स्काइ+ HD सेट-टॉप-बॉक्स को मिला प्राइस कट टाटा स्काइ के इस सेट-टॉप-बॉक्स की कीमत आमतौर पर 4,999 रुपये रहती है, लेकिन ऑफर में आप इसे 4,599 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर में सेट-टॉप-बॉक्स खरीदने के लिए 'TSKY400' कोड का इस्तेमाल करना होगा। इस बॉक्स के साथ कंपनी 625 घंटे तक का लाइव टीवी कॉन्टेंट ऑफर कर रही है। इसमें एक खास फीचर भी मिलता है, जिससे यूजर अपनी फेवरिट सीरीज को सेट-टॉप-बॉक्स के स्टैंड बाय मोड में रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sTgCvO
0 Comments