Realme Narzo 30 Pro 5G समेत इन 8 स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका, ऐसे होगी हजारों की बचत

आप भी अगर Realme ब्रांड का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर बजट से लेकर मिड-रेंज तक के कुछ हैंडसेट पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं तो वहीं कुछ स्मार्टफोन्स डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। आज हम आप लोगों को इस बात की जानकारी देंगे कि कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर आपको छूट मिलेगी। अहम खासियतों की बात करें तो इस Realme Mobile फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर, 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन, 13 मेगापिक्सल एआई डुअल कैमरा और 6000 एमएएच की बैटरी की मिलती है। यदि आप इस Budget Smartphone को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इस फोन पर आप 500 रुपये की बचत कर सकते हैं लेकिन इसका फायदा केवल प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा। Narzo 30A के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खूबियों की बात करें तो इस बजट स्मार्टफोन में भी 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, इसके अलावा बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन, रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट को 1000 रुपये की छूट के बाद 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। रियलमी 7 की अहम खासियतों की बात करें तो इस रियलमी स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 90 हर्ट्ज अल्ट्रा-स्मूथ डिस्प्ले है। 1000 रुपये की छूट के बाद Realme 7 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Realme Narzo 30 Pro 5Gसबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर भी 1000 रुपये की छूट मिल रही है लेकिन इसका फायदा प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा। 1000 रुपये की छूट का फायदा मिलने के बाद नार्जो 30 प्रो 5जी का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये के बजाय 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट19,999 रुपये के बजाय 18,999 रुपये में पड़ेगा। फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस डिवाइस में डाइमेंसिटी 800यू 5जी प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 5000 एमएएच बैटरी, डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट मिलेगा। Realme Narzo 20 Proइस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज, 4500 एमएएच बैटरी, 48 मेगापिक्सल एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर मिलेगा। 1000 रुपये की छूट के बाद 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Realme 7 Pro 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर, सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसका फायदा प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा। Realme X7 5G डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर, 50 वॉट सुपरडार्ट चार्ज, 6.4 इंच सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन, 64 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को 21,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन पर 1000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसका फायदा प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर होगा। Realme X7 Pro 5G120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन, डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह ऑफर प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यदि आपको प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपये की छूट का फायदा मिल जाता है तो यह फोन आपको 27,999 रुपये में पड़ेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31G7H4R

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट