Realme GT Neo में 12GB रैम और Dimensity 1200 प्रोसेसर, कल होगा लॉन्च

नई दिल्ली रियलमी कल यानी 31 मार्च को अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। फोन को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आ गई हैं। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर RMX3031 है। फोन को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 975 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3320 का स्कोर मिला। रियलमी GT Neo के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स गीकबेंच लिस्टिंग में रियलमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 12जीबी रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर चिपसेट पर काम करेगा। कंपनी का यह फोन 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। कंपपनी इस फोन को फाइनल फैंटेसी के साथ कुछ और कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए रियलमी GT निओ में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है। बैटरी की बात करें तो फोन में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। फोन की खासियत है कि इसमें कंपनी लिक्विड-कूल्ड हीट डिस्सीपेशन, 4D वाइब्रेशन और डॉल्बी एटमॉस सपॉर्ट ऑफर कर सकती है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का होगा। इस फोन की कीमत 25 रुपये के आसपास रह सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fmJAjD

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट