नई दिल्ली ने मी बैंड 5 के अपग्रेडेड वेरियंट को चीन में लॉन्च कर दिया है। ग्लोबल मार्केट के लिए कंपनी ने नए फिटनेस ट्रैकर को नाम दिया है। दोनों बैंड में नाम और कुछ फीचर्स जैसे वॉच फेस, NFC, AI को छोड़कर इनमें अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स कॉमन हैं। और मी स्मार्ट बैंड 6 में एमोलेड डिस्प्ले, ब्लड ऑक्सीजन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। आइये जानते हैं फिटनेस ट्रैकर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में। Xiaomi : कीमत और उपलब्धता मी स्मार्ट बैंड 6 ब्लैक, ऑरेंज यलो, ऑलिव, आइवरी और ब्लू ऑप्शन में आता है। पिछले साल की तरह इस बार भी कंपनी ने मी बैंड को दो वेरियंट में लॉन्च किया है। एक वेरियंट NFC के साथ आता है जबकि दूसरे वेरियंट में NFC सपॉर्ट नहीं मिलता। मी बैंड 6 के एनएफसी वेरियंट को चीन में 279 युआन (करीब रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं स्टैंडर्ड यानी नॉन-एनएफसी वेरियंट 229 युआन (करीब रुपये) में आता है। मी स्मार्ट बैंड 6 के स्टैंडर्ड ग्लोबल वेरियंट को शाओमी ने 44.99 यूरो (करीब रुपये) में लॉन्च किया गया है। शाओमी मी बैंड 6 में 1.56 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले का रेजॉलूशन 152×486 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 326 पीपीआई है। शाओमी का कहना है कि नए मी बैंड में पिछले मी बैंड 5 की तुलना में 50 प्रतिशत बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा मी बैंड 6 फिटनेस ट्रैकर 130 से ज्यादा वॉच फेस, 60 से ज्यादा वॉच फेस (ग्लोबल) सपॉर्ट करता है। यूजर्स अपनी पर्सनल फोटोज को भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं। पिछले साल की तरह मी बैंड 6 में भी ऐनिमेटेड वॉच फेस सपॉर्ट मिलता है। Mi Smart Band 6: फीचर्स मी बैंड 6 फिटनेस बैंड 30 एक्सरसाइज मोड सपॉर्ट करता है। और आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल रनिंग, आउटडोर साइकलिंग, रोइंग को ऑटो-डिटेक्ट कर लेता है। मी बैंड 6 में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग (PPG), SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन मेजरमेंट) के सपॉर्ट भी मिलते हैं। मी बैंड 6 आपकी नींद को भी ट्रैक कर सकता है और स्लीप ब्रीदिंग क्वॉलिटी, REM व नैप टाइम के बारे में जानकारी देता है। इसके अलावा दूसरे ट्रैकिंग ऑप्शन जैसे ब्रीद एक्सरसाइज़, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग और PAI (पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस) भी यह बैंड सपॉर्ट करता है। NFC वर्ज़न मल्टी-फंक्शन NFC सपॉर्ट करता है जिससे एक टैप पर पेमेंट की जा सकती है। मी बैंड 6 में Xioao AI असिस्टेंट बिल्ट-इन सपॉर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0 सपॉर्ट मिलता है और इसमें 3-ऐक्सिस एक्सीलेरोमीटर, 3-ऐक्सिस जायरोस्कोप जैसे जरूरी सेंसर भी हैं। इसके अलावा मी स्मार्ट बैंड 6 स्विम-प्रूफ 5ATM वाटर-रेजिस्टेंट, मैग्नेटिक चार्जिंग, 125mAh LiPo बैटरी और 14 दिन तक की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। मी बैंड 6 का डाइमेँशन 47.4 x 18.6 x 12.7 मिलीमीटर है। इसमें 155 से 219 मिलीमीटर की अडजस्ट की जा सकने वाली स्ट्रैप मिलती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fqIV0I
0 Comments