Rs 7,750 तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ Moto E7 Power की पहली सेल आज

Moto E7 Power: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने कुछ ही समय पहले भारतीय मार्केट में अपना एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है जिसका नाम है। यह फोन बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। यह फोन एंट्री लेवल है लेकिन इसके फीचर्स यूजर्स को पसंद आ सकते हैं। यह फोन दो वेरिएंट में आता है। Moto E7 Power कंपनी की E7 सीरीज का तीसरा हैंडसेट है। इससे पहले कंपनी Moto E7 और E7 Plus लॉन्च कर चुकी है। अगर आप भारत में बना हुआ फोन ही खरीदने के इच्छुक है और आपका बजट भी कम है तो यह फोन आपके लिए अच्छा विकल्प साबित होगा। क्योंकि Moto E7 Power मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन है। भारत में यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं Moto E7 Power की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स। Moto E7 Power की कीमत और उपलब्धता: Moto E7 Power को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला 2 जीबी रैम के साथ आता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट जिसकी आज सेल आयोजित की गई है 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी कीमत 8,299 रुपये है। यह फोन ताहिती ब्लू और कोरल रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के साथ 7,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अमलिमिटेड कैशबैक और Bank Of Baroda के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। Moto E7 Power के फीचर्स: फोन में 6.5 इंच का मैक्स विजन एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में वॉटरप्रूफ नॉच दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन 4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज करने से फोन 1 दिन तक चल सकता है। Moto E7 Power में स्क्वायर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल शामिल है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा मैक्रो विजिन लेंस है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2x2 MIMO वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bF3rXL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट