ये हैं वर्ष 2020 के 50 सबसे खतरनाक पासवर्ड, क्या भी करते हैं इनका इस्तेमाल

कमजोर पासवर्ड्स को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं और इनके लिए यूजर्स को कई बार सलाह भी जारी की गई है। कई यूजर्स अपने किसी भी अकाउंट का पासवर्ड बेहद आसान रख लेते हैं जिससे वो याद रख पाएं। लेकिन ऐसा करना उनके अकाउंट के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। कमजोर पासवर्ड्स को हैकर्स द्वारा बेहद ही आसानी से हैक किया जा सकता है। क्योंकि इस तरह के पासवर्ड कॉमन पासवर्ड्स के तहत आते हैं। ऐसे में यूजर्स को अपने द्वारा बनाए जा रहे पासवर्ड्स को मजबूत किए जाने पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो गया है। इसी मामले को लेकर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा के लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) राजेश पंत ने कहा है कि वर्तमान परिवेश में साइबर हमलों की संख्या में कई गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि देश में हर रोज 4 लाख मैलवेयर पाए जाते हैं और कम से कम 375 साइबर हमले होते हैं। विश्व स्तर पर, यह संख्या बेहद ज्यादा है। वित्तीय और भुगतान-संबंधित डाटा पर फिलहाल सबसे ज्यादा रिस्क हैं। ऐसे में हर बार सावधान और सतर्कता की बेहद आवश्यकता होती है। जबकि देखा जाए तो सुरक्षा के लिए काफी कुछ करना पड़ता है यह एक स्टेप की बात नहीं है। ऐसे में एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का इस्तेमाल कर यूजर्स अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं। हमें यह ध्यान रखना होगा कि हमारे किसी भी अकाउंट का पासवर्ड कमजोर न हो। पासवर्ड का स्ट्रॉन्ग होना अकाउंट के न हैक होने में अहम भूमिका निभाता है। हर वर्ष प्रॉपिटिएरी पासवर्ड मैनेजर NordPass वर्ष की सबसे बेकार पासवर्ड की लिस्ट जारी करता है। इस लिस्ट में दिए गए पासवर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें क्रैक करना बेहद आसान होता है। सिर्फ आसान नहीं बल्कि इन्हें एक से भी कम सेकेंड में क्रैक कर लिया जाता है। इस सूची में पिछले वर्ष के पासवर्ड्स भी मौजूद हैं और नए पासवर्ड भी मौजूद हैं। तो आइए यहां जानते हैं वर्ष 2020 की लिस्ट में किन 50 पासवर्ड्स को जोड़ा गया है। ये हैं उन 50 पासवर्ड्स की लिस्ट: इन 50 पासवर्ड्स में picture1, senha, Million2, aaron431, evite, jacket025, omgpop, qqww1122, qwer123456, unknown, chatbooks, 20100728, 5201314, Bangbang123, jobandtalent, default, 123654, ohmnamah23, zing, 102030, 147258369, party, myspace1, asd123, a123456789, 888888, 1234qwer, 147258, 999999, 159357, 88888888, 789456123, anhyeuem, 1q2w3e, 789456, 6655321, naruto, 123456789a, password123, hunter, 686584, iloveyou1, 25251325, love, 987654, princess1, 101010, 12341234, a801016 और 111 है। पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ख्याल: जब भी आप किसी अकाउंट का पासवर्ड बनाएं तो ध्यान रहे कि उसने न्यूनतम 15 कैरेक्टर हो। इन 15 कैरेक्टर्स में नंबर्स, लेटर्स और स्पेशल सिंबल्स मौजूद होने चाहिए। ध्यान रहे कि आपके किसी परिवार वाले, दोस्त या पेट का नाम शामिल न हो। साथ ही कोई पोस्टकोड, फोन नंबर, बर्थडेट, आईडी कार्ड, सोशल सिक्योरिटी नंबर्स भी पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल न करें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2NJairh

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट