नई दिल्ली BSNL अपने यूजर्स के लिए तीन नए DSL ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है। ये प्लान 299 रुपये, 399 रुपये और 555 रुपये के हैं। कंपनी इन प्लान में 500जीबी तक डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट दे रही है। इन सभी प्लान में कंपनी 10Mbps की स्पीड ऑफर कर रही है। प्लान 1 मार्च के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आइए डिटेल में जानते हैं कि कंपनी इन प्लान में क्या कुछ ऑफर कर रही है। 299 रुपये वाला डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान बीएसएनएल के इस डीएसएल प्लान का नाम '100GB CUL' है। प्लान में कंपनी 10Mbps की स्पीड के साथ 100जीबी डेटा ऑफर कर रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है। यह प्लान अंडमान और निकोबार को छोड़कर देश के सभी सर्कल में उपलब्ध है। कंपनी का यह प्लान केवल 6 महीने के लिए ही उपलब्ध है। प्लान की खास बात है कि इसमें देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। 299 रुपये के प्लान के लिए नए यूजर्स को 500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट देना होगा। 399 रुपये वाला डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान इस प्लान का नाम 200GB CUL है। प्लान में कंपनी कुल 200जीबी डेटा दे रही है। प्लान में मिलने वाली स्पीड 10Mbps है। इस प्लान में लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2Mbps हो जाती है। प्लान का सिक्यॉरिटी डिपॉडिट 500 रुपये है और इसे कम से कम एक महीने के लिए सब्सक्राइब कराना होगा। इस प्लान में भी कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट दे रही है। 555 रुपये वाला डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान कंपनी के इस डीएसएल प्लान में 10 Mbps की स्पीड के साथ 500जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है। कंपनी 555 रुपये और 299 रुपये वाला प्लान मौजूदा यूजर्स के साथ ही नए यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इन दोनों प्लान को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब कराया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3q0Exa1
0 Comments