OnePlus 9R होगा वनप्लस 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन, मिल सकते हैं ये फीचर

नई दिल्ली OnePlus 9 सीरीज पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा में है। इस सीरीज के तहत कंपनी OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के अलावा एक सस्ते वेरियंट को भी लॉन्च करेगी। वनप्लस 9 सीरीज के इस सस्ते स्मार्टफोन का नाम OnePlus 9R हो सकता है। शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं, जिनमें कहा गया था कि इस सीरीज का सस्ता डिवाइस वनप्लस 9e या वनप्लस 9 लाइट हो सकता है। टिप्स्टर इवान ब्लास ने वॉइस के जरिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन की एक फोटो को शेयर किया है। शेयर की गई फोटो में सोर्स कोड देखा जा सकता है। वनप्लस 9R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 690 SoC दिया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर हो सकता है। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। वनप्लस 9 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन्स यह फोन इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन हो सकता है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दे सकती है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 3.3x टेलिफोटो लेंस मिल सकता है। यह फोन 4500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2NFD6AX

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट