FAU-G गेम में मिलेगा नया Team Deathmatch मोड, आएगा पब्जी जैसा रोमांच

नई दिल्ली। देश में डिजिटल इंडिया की पहल को बढ़ावे देते हुए गेम को लॉन्च किया गया था। भारत में पब्जी मोबाइल गेम पर प्रतिबंध लगने के बाद इस गेम को पेश किया गया, जिससे पब्जी के दीवाने इस गेम पर ट्रांसफर हुए हैं। इस गेम को भारत पर बेस्ड बनाया गया है और देश के सैनिक किस प्रकार संघर्ष करते हैं इस गेम में यह नजर आता है। गेम के लॉन्च के वक्त इसमें सीमित मोड दिए गए थे, लेकिन कहा गया था कि इसमें बाद में नए फीचर्स शामिल होंगे। अब अपना वादा पूरा करते हुए गेम के डेवलपर ने ट्विटर पर घोषणा की है कि इसमें मोड दिया जा रहा है, जिससे कुछ मल्टीप्लयेर कटेंट इस गेम में मिलेंगे। भारत में FAU-G को आधिकारिक रूप से 26, जनवरी 2021 को लॉन्च किया गया था। जब इस गेम को उस वक्त काफी लोगों ने डाउनलोड किया और खेला तो उन्हें इसमें कुछ खास कंटेंट नजर नहीं आया। इस गेम से शुरुआत से ही जुड़े रहे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर शेयर किया है कि जल्द ही Team Deathmatch मोड आएगा, जिससे यूजर्स को उनके दोस्तों के साथ खेलने की अनुमति मिलेगी। FAU-G गेम के डेवलपर nCore Games ने बताया कि 5v5 Team Deathmatch मोड जल्द ही गेम में शामिल किया जाएगा। देश में सैकड़ों चीनी ऐप्स समेत PUBG Mobile पर प्रतिबंध लगाने के बाद सितंबर 2020 में FAU-G गेम को पेश करने के बारे में कहा गया था। फिर समय तक इसके लॉन्च की अटकले रहीं, लेकिन FAU-G को फिर गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को भारत में लॉन्च कर दिया गया। लॉन्च होने के बाद यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री गेम बना। डाउनलोड करने के बाद इस गेम से यूजर्स को कुछ खास नहीं मिला। इस गेम को शुरुआत में सिर्फ शॉर्ट सिंगल प्लेयर कैपेंन मोड में ही लॉन्च किया गया था और बाद में इसमें दो नए मोड शामिल करने के बारे में कहा गया था। FAU-G गेम ग्लोबल लेवल पर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल आईओएस पर कब आएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अक्षय कुमार के ट्वीट से पता चला कि नए मोड के जरिए प्लेयर्स अपने दोस्तों के साथ मिलकर टीम बना पाएंगे और लड़ाई में शामिल होंगे। Team Deathmatch में एक बार में 2 टीम होंगी, जिनमें 5 खिलाड़ी होंगे। अब एक नया मैप मिल सकता है। अब एक से अधिक नक्शे होने पर दोनों टीम लड़ाई कर पाएंगी। फिलहाल इसके अलावा FAU-G गेम के टीम डेथमैच मोड की ज्यादा जानकारी नहीं है। FAU-G जब लॉन्च किया गया था तब गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया था और उस दौरान इसकी औसतन रेटिंग 4.5 स्टार थी। बाद में यूजर्स ने जब इस गेम को खेला और उन्हें इसमें पब्जी की तुलना में कुछ खास नहीं मिला तो उन्होंने इसको लेकर रिव्यू लिखे और बाद में इसकी रेटिंग गिर गई। NCore Games के फाउंडर विशाल गोंडल ने FAU-G के बारे में कहा कि 'मैं मानता हूं कि हमें 5 स्टार नहीं मिले हैं, लेकिन हमें 1 स्टार भी नहीं मिले हैं। मेरा मतलब है कि फिलहाल हम बीच में हैं।'


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pM3tCg

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट