Infinix के इन स्मार्टफोन्स को 700 रुपये से भी कम में खरीदने का बम्पर मौका

Mobile Bonanza Sale 2021: ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने Mobile Bonanza Sale का आयोजन किया है। यह सेल 28 फरवरी तक चलेगी। इस सेल के तहत यूजर्स को कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर यूजर्स कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका है। इस दौरान आप बजट स्मार्टफोन्स को भी कम कीमत में खरीद पाएंगे। अगर Infinix स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने घोषणा की है कि Infinix के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं Infinix स्मार्टफोन्स पर किस तरह की छूट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Mobile Bonanza Sale में ऑफर्स: Flipkart पर चल रही Mobile Bonanza Sale में यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है। साथ ही अगर यूजर्स अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें नया स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अगर आप फोन का पेमेंट ICICI बैंक क्रेडिट के जरिए करते हैं तो यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। बता दें कि यह डिस्काउवंट केवल क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए ही दिया जाएगा। इन Infinix के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट: Infinix Note 7: इस फोन को 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। फ्लैट डिस्काउंट के बाद फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है। अगर यूजर फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 9,350 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। अगर यूजर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 649 रुपये में मिल सकता है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हेलिया जी70 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई आधारित क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Infinix Smart HD 2021: इस फोन को 1,800 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। फ्लैट डिस्काउंट के बाद फोन को 6,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 7,999 रुपये है। अगर यूजर फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 5,650 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। अगर यूजर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 549 रुपये में मिल सकता है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हेलिया ए20 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Infinix Zero 8i: इस फोन को 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। फ्लैट डिस्काउंट के बाद फोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 18,999 रुपये है। अगर यूजर फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 14,450 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। अगर यूजर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 549 रुपये में मिल सकता है। यह फोन 4500 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हेलिया जी90टी प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Infinix Smart 5: इस फोन को 1,800 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। फ्लैट डिस्काउंट के बाद फोन को 7,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 8,999 रुपये है। अगर यूजर फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 6,600 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। अगर यूजर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 599 रुपये में मिल सकता है। यह फोन 600 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हेलिया जी25 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल और लो लाइट सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uuN48G

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट