नए अवतार में लॉन्च हो सकता है Nokia का धांसू फोन, शानदार डिजाइन ने यूजर्स को बनाया था फैन

नई दिल्ली नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global यूजर्स को बड़ा सरप्राइज देने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी साल 2003 में लॉन्च हुए बेहतरीन और स्टायलिश फोन- को फिर से लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। फोन को आज के जमाने के हिसाब से तैयार करके एक नए अवतार में पेश किया जा सकता है। रूस की वेबसाइट ने दी जानकारी रूस की वेबसाइट mobiletelefon.ru के मुताबिक कंपनी आने वाले कुछ महीनों में पिछले दशक के सुपरहिट फोन यानी की नोकिया 3650 को रीलॉन्च कर सकती है। इस खबर के बाहर आने के बाद यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। HMD Global पहले भी नोकिया के कई पुराने डिवाइसेज को नए अवतार में लॉन्च कर चुकी है। एचएमडी ग्लोबल जिन नोकिया फोन को रीलॉन्च कर चुकी है उनमें नोकिया 3310 के अलावा बनाना फोन का रीमेक यानी Nokia 8110 4G और नोकिया 2720 भी शामिल है। इतना ही नहीं, पिछले साल कंपनी ने शानदार नोकिया 5310 और नोकिया 6300 को भी लॉन्च कर चुकी है। N95 की भी हो सकती है री-एंट्री इस साल की बात करें तो नोकिया 3650 के अलावा Nokia N95 के रीलॉन्च की भी चर्चा हो रही है। कुछ वक्त पहले कंपनी के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर जूहो सारविकास ने N95 के वर्किंग प्रोटोटाइप को दिखाया था। नोकिया 3650 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 176x208 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2.1 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता था। 130 ग्राम के वजन वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18.9% था। मिनी सिम सपॉर्ट करने वाला यह फोन Symbian 6.1 ओएस पर काम करता था। नैविगेशन के लिए इस फोन में 5-वे स्क्रॉल की मिलती थी। 4MB की इंटरनल मेमरी वाले इस फोन में मेमरी कार्ड लगाने की सुविधा भी थी। फटॉग्रफी के लिए फोन में सिंगल VGA कैमरा मिलता था। इस कैमरे से विडियो भी शूट किया जा सकता था। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 1.1 और इन्फ्रारेड पोर्ट मिलता था। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 850mAh की बैटरी आती थी जो 2 से 4 घंटे तक का टॉकटाइम देती थी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Lev7JP

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट