नई दिल्ली।भारत में Xiaomi के बाद सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने वाली कंपनी Samsung है, जो कि हर साल लाखों स्मार्टफोन बेचती है। चाहे एंट्री लेवल हो, बजट रेंज हो, मिड रेंज हो या प्रीमियम सेगमेंट, आपको हर सेगमेंट में सैमसंग के अच्छे मोबाइल्स मिल जाएंगे। भारत में 10 हजार रुपये के कम कीमत के स्मार्टफोन्स की खूब डिमांड है, ऐसे में हम आपके सामने अलग-अलग कंपनियों के 10 हजार रुपये से कम के बेस्ट मोबाइल्स की जानकारियां लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों हमने शाओमी के एमआई और रेडमी ब्रैंड के 10 हजार रुपये से कम के मोबाइल्स के बारे में बताया है, आज हम आपको सैमसंग के 10 हजार से कम के 5 बेस्ट मोबाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदने के बारे में आप सोच सकते हैं। ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy M11सैमसंग के बजट मोबाइल Samsung Galaxy M11 को आप Shopclues.com पर महज 9311 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, बाकी शॉपिंग साइट पर इसकी कीमत 10 हजार रुपये से ज्यादा दिख रही है। Android 10 पर बेस्ड सैमसंग गैलेक्सी एम11 को 3 GB RAM और 32 जीबी स्टोरेज के साथ ही टॉप वेरियंट में भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ज्यादा है। इस फोन में 6.4 इंच का PLS TFT LCD डिस्प्ले लगा है। 5000 mAh की फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस बैटरी के साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो कि 13 MP+5MP+2MP सेटअप में है। इस फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा है। सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर लगा है। ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy J6सैमसंग के बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे6 को आप फ्लिपकार्ट पर 9,490 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ है। Octa Core Exynos 7 प्रोसेसर वाले इस फोन में 5.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले लगा है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ही 8 MP का सेल्फी कैमरा भी है। सैमसंग के इस फोन में कई और धांसू खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy M02s सैमसंग गैलेक्सी एम02एस को आप ऐमजॉन पर 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Android 10 पर बेस्ड इस फोन में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर लगा है और कंपनी इसे 4 GB RAM और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। 6.5 इंच के TFT LCD डिस्प्ले वाले इस फोन में 5000 mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसका प्राइमरी सेंसर 13 MP का है। इसके साथ ही 5 MP का सेल्फी कैमरा भी है। ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy M01sसैमसंग गैलेक्सी एम01एस को आप टाटा क्लिक साइट पर 8,509 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ है। MediaTek Helio P22 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 6.2 इंच का PLS TFT LCD डिस्प्ले है और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। सैमसंग गैलेक्सी एम01एस में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 13 MP+2MP सेंसर है। इस फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा भी है। सैमसंग के इस फोन में कई और भी धांसू फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy M02सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन को भारत में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Android 10 पर बेस्ड इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है और इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3asnDeQ
0 Comments