Motorola Edge S का जलवा, दो मिनट में बिक गए 10 हजार फोन

नई दिल्ली मोटोरोला के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को यूजर्स का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। चीन में लॉन्च किए गए इस फोन की आज पहली सेल थी, जिसमें इसके 10 हजार यूनिट केवल दो मिनट में बिक गए। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 22,500 रुपये) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- एमरल्ड ग्लेज और एमरल्ड लाइट में आता है। मोटोरोला एज S के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 2520x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है और यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में HDR 10 सपॉर्ट भी मिलता है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। फोन में LPDDR5 रैम दी गई है जो LPDDR4 से 72% फास्ट है। साथ ही फोन में UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा और एक ToF कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फ्लैगशिप फोन में 16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर चलने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2MThlg0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट