Plus Service: सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को कुछ न कुछ नया उपलब्ध कराती हैं जिससे यूजर्स उनकी तरफ आकर्षिक हों। इसी क्रम में सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी एक नई सर्विस पेश की है। इस सर्विस का नाम BSNL Cinema Plus है। इस सर्विस के तहत एक सब्सक्रिप्शन के जरिए ही कई OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस किया जा सकेगा। इसमें और जैसे कई प्लेटफॉर्म्स शामिल होंगे। ऐसे में देखा जाए तो कंपनी की तरफ से उठाया गया यह कदम काफी अच्छा है क्योंकि प्रत्येक प्लेटफॉर्म का एक्सेस लेने के लिए यूजर्स को अलग-अलग शुल्क देना होता है और यहां एक बार शुल्क देने पर कई प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल जाएगा। जानें BSNL Cinema Plus सर्विस का शुल्क। BSNL Cinema Plus सर्विस के लिए देना होगा कितना शुल्क: इसके लिए BSNL सब्सक्राइबर्स को इस सर्विस के लिए मासिक 199 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, शुरुआती तीन महीनों के लिए इसकी मौजूदा इंट्रोडक्टरी कीमत 129 रुपये मासिक होगी। कंपनी ने कहा है कि इस नई सर्विस के तहत यूजर्स को 8,000 से ज्यादा मूवीज और 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स का लाभ मिलेगा। यूजर्स इन सभी को 129 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ एक्सेस कर पाएंगे। BSNL ने यह सर्विस उपलब्ध कराने के लिए YuppTV के साथ साझेदारी की है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को SonyLIV Special, Voot Select, YuppTV प्रीमियम और जी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसे YuppTV के जरिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें यूजर्स को मूवीज, स्पोर्ट्स, म्यूजिक और किड्स कंटेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। आपको बता दें कि जो यूजर कंपनी की इस सर्विस को सब्सक्राइब करेंगे उन्हें सभी फ्री कंटेंट कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइसेज और स्मार्ट टीवी पर देखने का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस सर्विस में पर्सनलाइज्ड रिकमंडेशन और कंटेंट एग्रीगेशन जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। कैसे उठाएं इस सर्विस का लाभ: BSNL सब्सक्राइबर्स अगर इस सर्विस को लेना चाहते हैं तो उन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां लॉगइन करें। फिर यूजर को अपना BSNL फोन नंबर, टेलीकॉम सर्किल, ईमेल ID और पूरा नाम एंटर करना होगा। इसके बाद यूजर्स अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप या फोन के जरिए कंटेंट्स को एक्सेस कर पाएंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pJeHrZ
0 Comments