आज के समय में बहुत ही कम लोग होंगे जो कि रिचार्ज करवाने के लिए शॉप पर जाते होंगे। आज के समय में घर बैठे रिचार्ज करवाना काफी आसान हो गया है। जी हां स्मार्टफोन में कई वॉलेट ऐप और कई मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर ऐप रिचार्ज की अनुमति देती हैं। ऐसे में अगर आप भी खुद रिचार्ज करते हैं तो अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। इस समय , , , और से जियो का रिचार्ज करने पर आकर्षक कैशबैक समेत कई रिवार्ड्ज मिल रहे हैं। Paytm का क्या है ऑफर: Reliance Jio का यह ऑफर 16 फरवरी, 2021 से शुरू हुआ है और 28 फरवरी, 2021 तक लागू रहेगा। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को रिचार्ज करने पर आकर्षक कैशबैक और रिवार्ड्ज मिलेंगे। इसमें 100 रुपये तक कैशबैक और 1000 रुपये तक रिवार्ड्ज जियो के रिचार्ज पर उपलब्ध हैं। इस नए ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको Paytm यूजर होना जरूरी है। Paytm के जरिए यूजर 100 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। यह जियो के नए ग्राहकों के लिसए पहले, दूसरे और तीसरे रिचार्ज पर है। वहीं पुराने ग्राहकों को 1 हजार रुपये तक रिवार्ड्ज मिल सकते हैं। इस ऑफर के लिए यूजर्स को Paytm से कम से कम 48 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा, जिसके बाद यूजर्स को कूपन मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल शॉपिंग आदि के लिए किया जा सकता है। Mobikwik वालों को भी फायदा: Mobikwik पहले UPI से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 5 फीसद कैशबैक दे रहा है। इसके लिए ग्राहकों को न्यूनतम 149 रुपये और उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा। इसमें अधिकतम कैशबैक 50 रुपये प्राप्त किए जा सकते हैं। नए ग्राहको को इसका लाभ उठाने के लिए 'NJIO50' कोड दर्ज करना होगा। वहीं पुराने ग्राहकों के लिए कैशबैक 50 फीसद (अधिकतम 100 रुपये) तक है जो कि JIO50P कोड दर्ज करके प्राप्त किया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ktYyVr
0 Comments