Vivo X60, X60 Pro का ग्लोबल लॉन्च जल्द,गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट

नई दिल्ली की X60 स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वीवो ने दिसंबर और जनवरी में X60, और Pro+ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। अब और वीवो ओकेस60 प्रो को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है। हालांकि, इनके स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए वेरियंट्स से अलग हैं। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग को MSP ने सबसे पहले सार्वजनिक किया। वीवो एक्स60 में 12 जीबी रैम का जिक्र है।। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर चलेगा। वीवो एक्स60 में 1080x2376 पिक्सल रेजॉलूशन वाली स्क्रीन दी जाएगी। बात करें के स्पेसिफिकेशन्स की तो इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए वीवो एक्स60 वाले ही हैं। चीन में वीवो एक्स60 को एक्सीनॉस 1080 चिपसेट और 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 6.56 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ओरिजिनOS पर चलता है। वीवो एक्स60 प्रो में भी यही सारे स्पेसिफिकेशन्स हैं लेकिन कैमरा थोड़ा बेहतर है। हैंडसेट में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो एक्स60 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। खास बात है कि X60 में 4300mAh जबकि एक्स60 प्रो में 4200mAh बैटरी दी गई है। ऐसा लगता है कि चिपसेट के अलावा वीवो एक्स60 और एक्स60 प्रो के ग्लोबल वेरियंट्स में ओरिजिनल वर्ज़न वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे। वीवो ने अभी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन एक्स60 सीरीज को मार्च के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uANmLm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट