Jio के इस प्रोडक्ट से 4 गुना बढ़ जाएगी आपकी इंटरनेट स्पीड

देश की जानी-मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी ने नया वाईफाई एक्सटेंडर लॉन्च किया है। इस नए वाईफाई एक्सटेंडर की मदद से नेटवर्क कैपेसिटी को चार गुना ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। एक्सटेंडर वाई-फाई 6 की सबसे बड़ी खासियत की बात की जाए तो यह बेहतर आउटपुट प्रदान करता है, यानी कि यूजर्स को बेहतर नेटवर्क मिलता है। यह मार्केट में उपलब्ध 1Gbps ब्रॉडबैंड प्लान के साथ सबसे ज्यादा फिट बैठेगा। अगर वर्तमान स्पीड की बात करें तो वाईफाई एक्सटेंडर अधिकतम 1Gbps इंटरनेट स्पीड को सपोर्ट करता है। जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर नया AX6600 WiFi 6 Mesh उपलब्ध हो गया है। यह कंपनी का एक प्रीमियम प्रोडक्ट है जो कि अन्य वायरलेस ब्रॉडबैंड समाधान के साथ आएगा। कीमत: अगर कीमत की बात करें तो इस JioExtender6 AX6600 WiFi 6 Mesh को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं अगर आप इसे एक साथ पैसा देकर नहीं खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस वाईफाई एक्सटेंडर को 1223.86 रुपये प्रति माह EMI में खरीदने का भी मौका दे रही है। वाईफाई एक्सटेंडर की खूबी की बात करें तो यह मौजूदा वायरलेस कनेक्शन के दायरे को बढ़ाता है। इसकी मदद से घर या ऑफिस में ज्यादा बढ़े क्षेत्र में वायरलेस कनेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पेशिफिकेशन की बात करें तो JioExtender6 AX6600 WiFi 6 Mesh में 128MB NAND और 256MB रैम दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, लेकिन फिलहाल प्रोसेसर के मेकर का खुलासा नहीं किया गया है। वाईफाई एक्सटेंडर में 3 वाई-फाई 6-एनेबल्ड रेडियोज दिए गए हैं, जिनके साथ दो वाईफाई क्लाइंट और एक डेडिकेटेड 5GHz नेटवर्क मिलता है। JioExtender6 AX6600 WiFi 6 Mesh 5GHz आउटपुट को 38 प्रतिशत तक बढ़ाता है। जबकि 2.4GHz आउटपुट वाईफाई पर अपने जैसे वाईफाई 5 से 90 प्रतिशत ज्यादा है। इस एक्सटेंडर में 8 हाई परफॉर्मेंस इंटरनल एंटीना दिए गए हैं और उसके साथ हाई पावर एम्पलीफायर दिए गए हैं। JioExtender6 AX6600 WiFi 6 Mesh सेंसिटिव ऐप्लिकेशंस जैसे कि गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक्स्ट्रा लो लेटेंसी प्रदान कर सकता है। इसका साफ मतलब है कि यूजर के फोन पर इंटरनेट, इंटरनेट सोर्स से बिना किसी देरी के पहुंचता है। इसके जरिए जिन ऐप्लिकेशंस पर इंटरनेट की अधिक आवश्यकता ज्यादा वहां इंटरनेट तेजी से पहुंचता है और अन्य डिवाइस पर भी बाधा नहीं होती है। JioExtender6 AX6600 WiFi 6 Mesh एक इजीमेश टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जो कि यूजर्स को परेशानी मुक्त वाईफाई प्रदान करने के लिए नेटवर्क डार्क जोन को खत्म करती है। जिन लोगों का घर बड़ा है और वाईफाई आसानी से इंटरनेट को फैला नहीं पाता है तो उनके लिए यह वाईफाई एक्सटेंडर काफी अच्छा है, इसके जरिए मॉडेम हाई स्पीड इंटरनेट गति प्रदान करता है। इस वाईफाई के साथ जियो ने कुछ गाइडलाइंस दी हैं, जिससे यूजर्स को JioExtender6 AX6600 WiFi 6 Mesh कैसे स्थापित करना चाहिए यह बताया गया है। इस JioExtender6 को जमीन से 3-4 फीट ऊंची मेज पर रखना चाहिए और इसे कोनों में नहीं रखना चाहिए। यह ध्यान रहे कि जियो एक्सटेंडर को जमीन के ज्यादा करीब या छत के ज्यादा करीब नहीं रखना है, इसके ऐसे रखना है कि दोनों तरफ का संतुलन बना रहे। JioExtender6 को किसी बंद जगह जैसे कि अलमारी आदि में नहीं रखना है। इसके अलवा अन्य वायरलेस या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास भी नहीं रखना है। अगर आपको JioExtender6 को रखने वक्त कोई दिक्कत आती है तो इस एक्सटेंडर में एलईडी इंडीकेटर्स दिए गए हैं जो कि आपको यह बताएंगे कि यह जगह सही है या नहीं है। ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है कि एलईडी इंडेकटर्स हरे रंग में रहें, क्योंकि यह तभी होगा जब आपने सही जगह का चुनाव किया होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZYbrh0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट