को लेकर एक नया अपडेट जारी किया गया है। यह अपडेट Google की फोटो गैलरी ऐप में किया गया है। नए अपडेट के तहत यूजर्स को Google Photos में पोट्रेट लाइट और पोट्रेट ब्लर जैसे नए एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं। इन फीचर्स के जरिए यूजर्स अपनी फोटोज को एडिट कर पाएंगे। यूजर्स फोटो को एडिट करने के साथ-साथ उसे एडजस्ट भी कर पाएंगे। बता दें कि अब तक ये फीचर्स पिक्सल्स फोन्स में ही दिए जाते थे। लेकिन अब यह फीचर्स हर एंड्रॉइड यूजर्स को दिए जाएंगे। हालांकि, अगर आप ये नए फीचर्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास गूगल वन सब्सक्रिप्शन, एंड्रॉइड 8 या इससे ऊपर के सभी वर्जन्स का स्मार्टफोन होना अनिवार्य है। साथ ही फोन न्यूनतम 3 जीबी रैम का होना चाहिए। आइए जानते हैं कि कैसे इस्तेमाल करें पोट्रेट लाइट और पोट्रेट ब्लर टूल। जानें कैसे इस्तेमाल करें पोट्रेट लाइट टूल: Google Photos के जरिए यूजर्स अपनी फोटो की लाइटिंग को अपने हिसाब से ठीक या एडजस्ट कर पाएंगे। इससे आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि परछाई कैसी दिखनी चाहिए और किस दिशा में दिखनी चाहिए। इस फीचर को Google Photos ऐप में एडिट बटन पर टैप कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। एडिट बटन पर टैप करने के बाद आपको पोट्रेट लाइट टूल पर जाना होगा। फिर एप्लाई पर टैप करना होगा। फिंगर स्लाइड कर आप इसमें बदलाव कर पाएंगे। जानें कैसे इस्तेमाल करें पोट्रेट ब्लर टूल: पोट्रेट ब्लर टूल का इस्तेमाल कर आप किसी भी नॉर्मल फोटो को डीएसएलआर की तरह बदल सकते हैं। उन फोटोज को आप बेहतर तरीके से एडिट कर पाएंगे जिन्हें पोट्रेट मोड में नहीं ले पाए हैं। इस फीचर के जरिए फोटोज डेप्थ इफेक्ट या ब्लर जोड़ा जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Photos पर जाना होगा। फिर एडिट पर टैप कर ब्लर ऑप्शन्स पर टैप करना होगा। इसके बाद फिंगर स्लाइड कर फोटो में जहां चाहें वहां ब्लर कर सकते हैं। इस तरह लें गूगल वन की मेंबरशिप: उपरोक्त फीचर्स का इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आप गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेंगे। इस मेंबरशिप के जरिए आपको गूगल अकाउंट, जीमेल गूगल डॉक्स के लिए स्टोरेज भी उपलब्ध कराई जाएगी। भारतीय मार्केट में फिलहाल यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला 130 रुपये प्रति महीने या 1300 रुपये का वार्षिक का प्लान है जिसमें 100 जीबी स्टोरेज दी जाती है। दूसरा 210 रुपये महीना या 2100 रुपये वार्षिक का प्लान है जिसमें यूजर्स को 200 जीबी की स्टोरेज मिलती है। वहीं, तीसरा 650 रुपये महीने या 6500 रुपये वार्षिक का प्लान है जिसमें 2 टीबी की स्टोरेज मिलती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37Onsu2
0 Comments