108MP कैमरा और 12GB रैम से लैस इस फोन की कीमत हुई 10,000 रुपये कम

Moto Edge+ Price Cut: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसका नाम Moto Edge+ था। भारतीय मार्केट में इसे पिछले वर्ष मई में पेश किया गया था। बता दें कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन था जिसे 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया था। इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया था जिसमें 108 मेगापिक्सल का रियर सेंसर, एंड्रॉइड 10, 25 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर, 12 जीबी रैम और 5000 एमएएच की बैटरी शामिल हैं। लॉन्च के समय इसकी कीमत 74,999 रुपये थी। लेकिन अब इसकी कीमत में भारी कटौती गई है। तो आइए जानते हैं Moto Edge+ स्मार्टफोन की भारत में नई कीमत। Moto Edge+ की नई कीमत: Moto Edge+ को भारत में केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 74,999 रुपये थी। लेकिन अब इसकी कीमत को 10,000 रुपये कम कर दिया गया है। ऐसे में यूजर्स अब इस फोन को 64,999 रुपये में खरीद पाएंगे। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी फोन को 64,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है। आइए जानते हैं Moto Edge+ के फीचर्स। Moto Edge+ के फीचर्स: यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका डिस्प्ले स्क्रैच रेसिसटेंट पैनल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है। केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 10 के साथ पेश किया गया था और कंपनी ने दावा किया था कि इसे एंड्रॉइड 11 और 12 अपडेट दिया जाएगा। फोन की खासियत की बात करें तो यह कैमरा सेगमेंट है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसे 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ पेश किया गया था। Moto Edge+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह OIS और लेजर ऑटोफोक्स के साथ आता है। दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 6K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में पूरी तरह से सक्षम है। Moto Edge+ स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है जो 60 फीसद ज्यादा ऑडियो उपलब्ध कराता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी सेगमेंट की बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो TurboPower फास्ट चार्जिंग से लैस है। यह फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है जो इस फोन को वॉटर रेप्लेंट बनाता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aVW3rL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट