Vivo X60 series की लॉन्चिंग आज, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी जानकारी

नई दिल्ली चीन में अपनी एक्स60 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी पिछले कई दिनों से आने वाले और X60 Pro को लेकर जानकारी साझा कर रही है। फोन्स को बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट करने और लीक तस्वीरों की खबरें कई बार आ चुकी हैं। आज आखिरकार इन फोन्स से चीन में पर्दा उठाया जाएगा। नई सीरीज पिछली वीवो एक्स50 सीरीज की जगह लेगी। Vivo X60 series: संभावित स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन वीवो एक्स60 सीरीज में कंपनी एक्स60 और एक्स60 प्रो हैंडसेट्स लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर डिवाइसेज की लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं। वीवो एक्स60 फ्लैट डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा जिसके बीच में सेल्फी लेंस के लिए पंच-होल दिया जाएगा। में कर्व्ड डिस्प्ले होगी। इसमें भी बीच में पंच-होल कैमरा दिया जाएगा। लीक से यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों फोन्स एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे जिनमें चारों तरफ बेहद पतले बेज़ल दिए जाएंगे। लीक जानकारी से यह भी पता चलता है कि एक्स60 में रियर पर तीन जबकि एक्स60 प्रो में चार कैमरे दिए जाएंगे। कैमरे की बात करें तो एक्स60 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिए जाएंगे। वीवो एक्स60 प्रो में चार कैमरे होंगे और चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप ज़ूम होगा। दोनों फोन्स में बेहतर ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए ज़ाइस ब्रैंड के कैमरे दिए जाएंगे। लीक तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि हैंडसेट में एक सिम ट्रे, माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए जाएंगे। एक्स60 प्रो में फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाली 6.5 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले में एक पंच-होल और घुमावदार किनारे होंगे। इससे पहले वीवो ने पुष्टि की थी कि डिवाइस में अपकमिंग एक्सीनॉस 1080 चिपसेट दिया जाएगा। चिपसेट का ऐलान पहले ही किया जा चुका है और सैमसंग ने यह खुलासा किया है कि इसे 5nm EUV FinFET प्रोसेसर का इस्तेमाल कर बनाया गया है। वीवो एक्स60 प्रो में 4130mAh बैटरी है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। वहीं एक्स60 में कम क्षमता वाली बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन में 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने का खुलासा भी हुआ है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/380mNpT

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट