नई दिल्ली महंगे स्मार्टफोन पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह साल काफी एक्साइटिंग रहा है। इस साल ऐपल और सैमसंग के अलावा कई दूसरी कंपनियों ने भी अपने शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। अगर आप भी नए साल की शुरुआत एक नए और दमदार फीचर वाले अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ करना चाहते हैं, तो इस वक्त मार्केट में कई बेस्ट ऑप्शन मौजूद हैं। फिलहाल आइए जानते हैं साल 2020 के टॉप 3 स्मार्टफोन्स के बारे में जो यूजर्स की विशलिस्ट में टॉप पर रहे। आईफोन 12 प्रो मैक्स इस फोन की कीमत 1,29,900 रुपये है। iPhone 12 सीरीज का यह टॉप-एंड स्मार्टफोन 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। iOS 14 पर काम करने वाले इस फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। सेरेमिक शील्ड के साथ आने वाले इस फोन में आपको दमदार A14 बायॉनिक चिपसेट मिलता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस के साथ एक वाइड और एक टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा लगा है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत ऐमजॉन पर अभी 1,04,999 रुपये है। फोन में 3088x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का WQHD+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 1TB तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपॉर्ट करने वाले इस फोन में Exynos 990 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वनप्लस 8 प्रो वनप्लस का यह फोन 54,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 3168x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की खास बात है कि यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलेगा। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4510mAh की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aRpVGe
0 Comments