Redmi 9T जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा स्मार्टफोन

नई दिल्ली Redmi बहुत जल्द अपने स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक नया डिवाइस ऐड कर सकती है। हाल में रेडमी के मॉडल नंबर M2010J19ST वाले एक स्मार्टफोन को थाइलैंड की सर्टिफिकेशन वेबलसाइट NBTC ने सर्टिफाई किया है। लिस्टिंग के अनुसार इस अपकमिंग फोन का नाम है। बताया जा रहा है कि यह फोन एक मौजूदा रेडमी फोन (रेडमी 9 पावर) के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। NBTC पर दिखे रेडमी 9T के मॉनिकर को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। लिस्टिंग में कन्फर्म किया जा चुका है कि यह फोन LTE कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ आएगा। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में Redmi 9T के नाम से लॉन्च कर सकती है। रेडमी 9T में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स इस अपकमिंग फोन में 6.53 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आने वाले इस फोन को आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। फोन 6जीबी तक के रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में कंपनी माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट भी दे सकती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 के साथ आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे मिलने की उम्मीद है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 18वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को कंपनी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2L6IZ8r

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट