Samsung Galaxy M12 का मास-प्रॉडक्शन भारत में शुरू, जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी दिनों से जानकारी सामने आ रही है। अब 91mobiles की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हैंडसेट का मास-प्रॉडक्शन कंपनी की नोएडा फैक्ट्री में शुरू हो गया है। इसका मतलब है कि जल्द भारत में लॉन्च होगा। इसके साथ ही गैलेक्सी एम12 की लाइव इमेज भी शेयर की गई है जिससे हैंडसेट मेंइनफिनिटी-V डिस्प्ले होने का पता चला है। पिछली रिपोर्ट्स से गैलेक्सी एम12 में 6.7 इंच स्क्रीन, 7000mAh बड़ी बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने का खुलासा हुआ है। फिलहाल गैलेक्सी एम12 की भारत में कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। गैलेक्सी एफ12 को कुछ दूसरे बाजारों में गैलेक्सी एफ12 नाम से भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Galaxy M12: डिजाइन सैमसंगग गैलक्सी एम12 की लाइव तस्वीरों से इसमें इनफिनिटी-V डिस्प्ले होने का खुलासा हुआ है। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन में एक छोटा V-शेप कटआउट है जो सेल्फी कैमरा के लिए बना है। फोन के ऊपरी किनारे पर सिम-इजेक्टर ट्रे और माइक्रोफोन दिए जाने की उम्मीद है। Vivo X60 series की लॉन्चिंग आज, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी जानकारी पिछली लीक और खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी एम12 में रियर पर एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा। हैंडसेट में दांयी तरफ दिए जाने वाले पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर रहेगा। हैंडसेट में नीचे की तरफ 3.5 एमएम हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिए जाने की उम्मीद है। Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड वनयूआई 3.0 ओएस होंगे। फोन में 6.7 इंच टचस्क्रीन इनफिनिटी-V एमोलेड डिस्प्ले होने की खबरें हैं। फोटोग्राफी की बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम12 में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rux6dg

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट