देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। आज पीएम मोदी ने एक बार फिर जनता से संबोधन किया है। जिसमें उन्होंने जनता से 9 मिनट मांगे हैं। इन मिनटों में उन्होंने 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाने के लिए कहा है। 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे।
पीएम मोदी से ऐसा करने को इसलिए कहा है कि हम दिखा सकें की कोई अकेला नहीं है। साथ ही पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। पीएम मोदी के इस काम में समर्थन के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आ रहे हैं।
I am probably going to use a flashlight or a phone, both are quite heavy. The reason I’m saying that....If i see you outside...your head is going to have a flashlight flying towards it.
— Vir Das (@thevirdas) April 3, 2020
Repeat: Sunday is an INDOORS show of solidarity. It is NOT diwali.
— Vir Das (@thevirdas) April 3, 2020
आपको बता दें पहले पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन लोगों से शाम 5 बजे 5 मिनट मांगे थे। इन 5 मिनटों के लिए लोगों से थाली, घंटी या ताली बजाने के लिए कहा था। जिसमें सभी लोगों से उनका साथ दिया था।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2R72Ep6
0 Comments