रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाले हैं। दोनों स्टार्स एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और उनकी शादी को लेकर कई खबरें आती रहती हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स का कहना है कि रणबीर और आलिया डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान नहीं कर रहे हैं, वो मुंबई में ही सात फेरे लेंगे।
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और आलिया इसी साल दिसंबर महीने में शादी करने जा रहे हैं। वो अपने शहर मुंबई में ही एक-दूसरे का हाथ थामेंगे। खबरों की मानें तो 21 दिसंबर से शादी के फंक्शन शुरू होंगे, जो चार दिन तक चलेंगे।
बता दें कि रणबीर और आलिया को लॉकडाउन के दौरान साथ में देखा गया। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों सेल्फ आइसोलेशन में एक साथ ही हैं। उनके वीडियो सामने आए हैं और आलिया ने भी एक फोटो शेयर करते हुए रणबीर को क्रेडिट दिया था।
रणबीर ब्रह्मास्त्र के अलावा शमशेरा फिल्म में भी नज़र आएंगे। वहीं, आलिया के पास सड़क 2 और तख्त जैसी फिल्में हैं।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/39GgXaB
0 Comments