बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इन दिनों लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन करने और घर पर रहने की अपील कर रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द इस वायरस से देश को बचाया जा सके। हाल ही में हुई हिंसा से वह काफी निराश हो गए हैं। ऋषि कपूर ने जनता से गुजारिश की है कि वह हिंसा से बचें और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करने वाले लोगों के साथ सहयोग करें।
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया- सभी भाइयों और बहनों से अपील है की। कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या हत्या करने का सहारा न लें। डॉक्टर, नर्स, मेडिक्स, पुलिसकर्मी आदि आपको बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं। हमें इस कोरोनावायरस युद्ध को एक साथ जीतना होगा। कृप्या। जय हिन्द!
An appeal 🙏 to all brothers and sisters from all social status and faiths. Please don’t resort to violence,stone throwing or lynching. Doctors,Nurses,Medics, Policemen etc..are endangering their lives to save you. We have to win this Coronavirus war together. Please. Jai Hind!🇮🇳
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 2, 2020
आपको बता दें ऋषि कपूर ने यह ट्वीट इसलिए किया क्योंकि तेलंगाना में एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर हमला किया क्योंकि उन्होंने उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव बताया। साथ ही इस बात की पुष्टि की उनके भाई की मृत्यु कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है।
कुछ दिन पहले ऋषि कपूर ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केस देखकर कहा था कि इमरजेंसी लगा देनी चाहिए। ताकि इस बीमारी से बचने के लिए लोग घर में ही रहें।
Dear fellow Indians. We must and have to declare EMERGENCY. Look at what’s happening all over the country! If the TV is to believed,people are beating policemen and medical staff! There is no other way to contain the situation. It is only good for all of us. Panic is setting in.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 26, 2020
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/34426pl
0 Comments