COVID 19 Cases in India: भारत में लगातार फिर से Coronavirus Cases बढ़ने लगे हैं और हर दिन सामने आ रहे आंकड़े चौंका देने वाले हैं। हर दिन हर राज्य में कोरोनावायरस के नए केस निकलकर सामने आ रहे हैं जिस वजह से कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) तो कहीं Weekend Curfew तक लगाने की नौबत आ गई है। आप भी अगर हर रोज इस बात का डेटा खोजते हैं कि आपके राज्य में आखिर कितने Corona Cases निकलकर सामने आए हैं तो हम आज आप लोगों को बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ऑफिशियल तरीके के जरिए अपने स्टेट डेटा को देख सकते हैं। MyGov.in पर ऐसे देखें अपने राज्य में कितने केस1) सबसे पहले आप लोगों को MyGov.in पर जाना होगा, इस सरकारी वेबसाइट के होमपेज पर आपको Cases Across India लिखा नजर आएगा। 2) Cases Across India वाले सेक्शन में आप लोगों को Statewise ऑप्शन दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करें। 3) जैसे ही आप स्टेटवाइज पर क्लिक करेंगे ऑप्शन आपको नीचे स्टेटवाइज डेटा पर ले जाएगा। 4) इसके अलावा अगर आप स्टेटवाइज ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना चाहते तो होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएं, पहले आपको COVID 19 Statewise Vaccine ऑप्शन मिलेगा और ठीक इस ऑप्शन के नीचे आपको COVID 19 Statewise Status मिलेगा, इसपर क्लिक कर आप अपने राज्य का स्टेटस जान सकते हैं। Ministry of Health and Family Welfare (MOHFW) पर ऐसे देखें अपने राज्य में कितने केस1) सबसे पहले आपको https://ift.tt/3cQEp7S पर जाना होगा, ये एक सरकारी वेबसाइट है जहां से आप सटीक आंकड़े देख पाएंगे। 2) होमपेज खुलने के बाद आपको एक्टिव केस, डिस्चार्ज, डेथ और कितने लोगों को COVID Vaccine लग गई है इस बात की जानकारी दिखाई देगी। लेकिन जब आप राइट साइड में देखेंगे तो आपको Resources के ठीक नीचे State Data ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। 3) जैसे ही आप स्टेट डेटा पर क्लिक करेंगे साइट आपको ऑफिशियल Corona Statewise Cases दिखाने लगेगी, साथ ही ये भी कि ये आंकड़े कब तक के हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3HSNAmL
0 Comments